मांझी की खबरें : वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म पहुंचा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
शुक्रवार को वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म।जट्टी। को लेकर पहुँचे जल जहाज को देखने के लिए शनिवार की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जल जहाज व प्लेटफार्म पर सवार होकर सेल्फी लेने वालों की वजह से रामघाट पर मेला जैसा दृश्य उतपन्न हो गया है। लोगों की उमड़ रही भीड़ की वजह से माँझी चट्टी की दुकानों पर खरीददारों की संख्या में भी अचानक इजाफा हो गया है।
जल जहाज पर सवार होकर अपनी सेल्फी लेने तथा सोशल मीडिया पर डालने की होड़ सी लगी हुई है। उधर जहाज पर आए कर्मचारी दिन भर युवकों व बच्चों को संभालने में परेशान ही परेशान रहे। कर्मचारियों का कहना था कि शुक्रवार की देर रात तक लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।
इस बीच कर्मचारियों ने जहाज देखने आने वालों को हिदायत दी है कि रेलिंग विहीन प्लेटफार्म से गिरकर बच्चों के गिरकर डूबने का खतरा है। बताते चलें कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के विशेष प्रयास से सरयू नदी के रास्ते माँझी के रामघाट से अयोध्या तक शीघ्र ही जलमार्ग की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। उसी योजना के क्रियान्वयन के लिए लोहे से निर्मित प्लेटफार्म। जट्टी। को वाराणसी से माँझी लाया गया है।
बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से महिला
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर (मांझी) भाई को राखी बांध कर मायके से लौट रही महिला बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। वही उक्त महिला के साथ सड़क किनारे चल रही दूसरी महिला चट्टी निवासी सोनमती देवी भी दुर्घटना के शिकार हो गयी। दुर्घटना शनिवार की सुबह छपरा सिवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर पुरानी चट्टी के समीप की है।
जब पिपरिया गांव की महिला कलावती देवी रक्षाबंधन में मायके गयी थी जहाँ से सुबह गांव लौट रही थी। तभी बाइक सवार छपरा से एकमा की तरफ तेज गति से जा रहा था। इसी क्रम में बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क के किनारे चल रही दो महिलाओं को गंभीर रूप से ठोकर मार स्वयं बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से नजदीक के निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया। वही महिला के बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया।
नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर में इंटर के परीक्षा फार्म भरने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर में इंटर के परीक्षा फार्म भरने के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले जाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने शनिवार को शोर-शराबा किया। शोर-शराबा में शामिल अंकित कुमार सिंह, सोनू कुमार गुप्ता, राहुल सिंह, पूजा कुमारी, बादल सिंह, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंटर के परीक्षा फार्म भरने में निर्धारित शुल्क 1430 की जगह 1500 रुपए लिए जा रहे हैं।
फार्म के साथ 100 रुपए अलग से लिए जा रहे हैं। इस सम्बंध में रूपेश कुमार सिंह पंडित के नेतृत्व में छात्रों के एक समूह ने कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की। उसके बाद प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ मंत्रणा कर फार्म का कोई चार्ज न लेने की बात कही। तब जाकर छात्र शांत हुए। प्राचार्य डॉ.केपी श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुरूप हीं शुल्क लिया जा रहा है।
यह भी पढ़े
सौर मिशन आदित्य L1 को PSLV-C57 रॉकेट के XL वर्जन से लॉन्च किया गया
दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा.नम्रता आनंद ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता
प्रश्नमंच प्रतियोगिता 2023 में महावीरी विजयहाता बना ऑवरऑल चैंपियन
छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को किया जायेगा सृद्धढ़
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का टारगेट