मांझी की खबरें :  निजी स्कूल में पुलिस सप्ताह के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मांझी की खबरें :  निजी स्कूल में पुलिस सप्ताह के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के मुबारक पुर गांव स्थिति एक निजी स्कूल में पुलिस सप्ताह के तहत रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रांगोली बना कर लोगों को मन मोहा.विद्यालय के बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट रंगोली बनाया गया.विद्यालय के वर्ग आठ प्रथम स्थान पर रहा,वहीं वर्ग सात और पांच क्रमश: दुसरे और तीसरे स्थान पर रहा.

उत्कृष्ट वच्चों को चैनपुर ओपी के एएसआई हरिवंश यादव ने मेडल और ट्राफी देकर हौसला अफजाई किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसआई हरिवंश यादव ने बताया कि 21 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध को दर्शाना है.

 

प्रभु का नाम लेकर कोई भी काम शुरू करने से लक्ष्य हासिल करने में सफलता अवश्य मिलती है

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):

मांझी। भलुआँ खुर्द गांव स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान शनिवार की श्रीराम कथा सुनाते हुए बनारस काशी से पधारी प्रसिद्ध कथा- वाचिका ऋचा मिश्रा ने कहा कि भगवान हमेशा अपने भक्तों के हृदय में बसते हैं। भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि भक्त अगर पूरी श्रद्धा से स्मरण करें तो भगवान खिंचे चले आते हैं। प्रभु श्रीराम की निस्वार्थ भक्ति के कारण हीं भगवान ने पवन पुत्र हनुमान को भक्त शिरोमणि की उपाधि दी।

जब भी श्रीराम की कथा शुरू होती है, पहले हनुमान जी का हीं स्मरण किया जाता है। हनुमान जी का नाम लेने से जहां हमारे अंदर अद्भुत आत्म-शक्ति की अनुभूति होती है और जीवन-मार्ग में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती है। वहीं प्रभु का नाम लेकर कोई भी काम शुरू करने से लक्ष्य हासिल करने में सफलता अवश्य मिलती है। जीवन में अनेक बाधाएं आती है मगर जो उसका सामना करते हुए जीवन के कर्तव्य पथ पर बढ़ते हैं वही सफल होते हैं।

जो विचलित होकर ठहर जाते हैं और सिर्फ रहते हैं वे असफल हो जाते हैं। वहीं मानस धुरंधर भगवान दास जी महाराज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के आदर्शों को अपना कर और हनुमान के जैसे भक्ति के मार्ग पर चल कर हीं मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। महायज्ञ का आयोजन तारकेश्वर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा,अखिलानंद मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा समेत समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।

 

शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठात्मक रुद्रमहायज्ञ  कलश-यात्रा के साथ प्रारंभ

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):


मांझी प्रखंड के सिंगही मठिया महम्मदपुर गांव में अष्ट दिवसीय अखण्ड अष्टयाम सह शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठात्मक महारुद्र महायज्ञ रविवार को भव्य कलश-यात्रा के साथ आरंभ हुआ। रंग-बिरंगे परिधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे पैदल व विभिन्न वाहनों से पांडेय छपरा, वृति आदि गांव होते हुए प्रसिद्ध महेन्द्रनाथ धाम कमल सरोवर के घाट पर पहुंचे। जहां पर यज्ञाचार्य प्रो. मनोज त्रिपाठी भार्गव व यज्ञ संरक्षक बाबा अवध बिहारी दास मानस की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने जलभरी की। उसके बाद सभी श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ जय शिव व हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ पंक्तिबद्ध होकर उक्त गांवों से होते हुए अनुष्ठान स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि विधि प्रारम्भ हुई। यज्ञाचार्य प्रो. मनोज त्रिपाठी ने बताया कि 27 फरवरी को मंडप पूजन, वेदी पूजन, अग्नि-स्थापन, हवन व जलाधिवास, 28 फरवरी को मण्डपांग देव पूजन, धृतावास, अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, 1 मार्च को द्रव्य- अधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, 2 मार्च को स्नापन विधान, नगर परिभ्रमण, 3 मार्च को प्रसादाधिवास, प्राण-प्रतिष्ठा, नामकरण, शिव-पार्वती विवाह व 4 मार्च को हवन, आरती व भंडारा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। महायज्ञ के दौरान पप्पू बाबा का कीर्तन-गायन भी होगा। अनुष्ठान स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा व मनोरंजन के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। महायज्ञ का शुभारंभ होने पर पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है।

 

चोरो ने एक ही रात में अलग-अलग चार घरों को अपना निशाना बनाया

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):

दाउदपुर (सारण);- स्थानीय थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में शनिवार के देर रात चोरो ने एक ही रात में अलग-अलग चार घरों को अपना निशाना बनाया। जिसमे तीन घर से नगदी समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर लेने की मामला प्रकाश में आया है। जबकि चौथे घर में चोरी करने में असफल होने पर चोरो ने गृहस्वामनी महिला को चाकू मारकर जख्मी कर दिए। इस घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिवारों ने पुलिस व पंचायत के मुखिया को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुच पुलिस ने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली ऒर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए पीड़ित दुमदुमा गांव निवासी स्वामी नाथ महतो की पत्नी पार्वती देवी ने बताया की घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच चोर ने घर के पीछे के दीवार के सहारे अंदर कमरे में घुस गए और नगद रुपया एवं आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और घर मे रखे जेवरात के बैग गायब है जबकि घर के सामान बिखरा पड़ा हैं।

जब घर के पीछे देखा गया तो कचड़े की ढेर पर गहने का बैग खुला पड़ा है और समान गायब है। पीड़िता ने बताया कि घर पर बेटे की शादी 28 फरवरी को है। जो शादी में बेटी आई थी जिसका सभी आभूषण चोरी कर ली है। वही दूसरी घटना बगल के शत्रुध्न महतो व दिनेश महतो के घर में चोरों ने घुसकर मोबाईल व कुछ नगदी रुपये की चोरी कर ली है। जबकि चौथी घटना इसी गांव के कामेश्वर सिंह के घर में चोरों ने अगन में कूदकर मुख्य गेट को खोल दिया इसी बीच पीड़िता लीला देवी ने आहट सुनाई पड़ने पर उठकर देखा कि कुछ लोग मुँह बांध कर छुपे है जब शोर मचाई इसी बीच एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया जिसमे महिला जख्मी हो गई। वही सोर मचाने पर लोगो की आने की आहट पर चोर ने मोबाईल लेकर भाग निकले। घटना की खबर मिलने के बाद पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने पहुच पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया

बिहार के मोतिहारी में दूसरे चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन

पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस पब्लिक संंवाद का आयोजन 

हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव

Leave a Reply

error: Content is protected !!