मांझी की खबरें :  इंटर, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्‍मानित 

मांझी की खबरें :  इंटर, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्‍मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार में एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में मांझी प्रखण्ड टॉपर व जिला के टॉप 10 में जगह बनाने वाली रिंकी कुमारी के अलावें मुन्ना कुमार, संजीव कुमार तथा।

मैट्रिक की परीक्षा में मांझी टॉपर व जिला के टॉप-10 जगह बनाने वाले नीतीश राज के अलावें रणवीर कुमार, रुचि कुमारी, प्रकाश, रौनक आदि को मुख्य अतिथि रवि प्रकाश कुशवाहा के द्वारा सामान्य ज्ञान की पुस्तक, डायरी व पेन आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से हीं समाज, क्षेत्र व राष्ट्र का उत्थान हो सकता है। दृढ़-संकल्पित होकर प्राप्त की गई शिक्षा से हीं हमारे समाज के बच्चे जीवन में कामयाब बन सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसाधन के अभाव में अगर किसी बच्चे की शिक्षा बाधित होती है तो हमारा संगठन उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।

इस दौरान परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम को सुभाष जी कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, मनोज प्रसाद, श्रीकांत सिंह, गुड्डू कुशवाहा, डॉ. मनोज कुमार, शंकर प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, सुशील कुमार प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. दिलीप कुमार ने किया। मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

नवलपुर हनुमान मंदिर परिसरमें द्विदलीय चैता कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

 

गुरुवार की रात माँझी प्रखंड के नवलपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में द्विदलीय चैता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले मन्दिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हो गया। अष्टयाम के समापन के पश्चात आयोजित द्विदलीय चैता कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता व माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी हेमनारायण सिंह ने किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें तथा गायक कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि गीत संगीत कार्यक्रम के आयोजनों से गाँव समाज का आपसी भाईचारा मजबूत होता है। संगीत कार्यक्रमों के आयोजनों से विलुप्त हो रही पारम्परिक गीतों से भी लोगों को रूबरू होने का मौका मिलता है। समारोह की शुरुआत गायक अभिषेक ने एहि ठइयां होख ना सहईया ए रामा” के साथ किया।

जबाब में गायक अरविन्द अजूबा ने भी सुमिरन से स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। रात भर चले समारोह में दोनों गायकों ने अपनी गीतों से समां बांधे रखा तथा एक से बढ़कर एक चइता प्रस्तुत कर सैकड़ों श्रोताओं को भाव‌ विभोर कर दिया। आयोजक गया साह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवलपुर गांव में चौबीस घंटे का अखण्ड अष्टयाम तथा समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समारोह में भाजपा अध्यक्ष जय किशोर सिंह विक्की यादव सरपंच सुरेन्द्र यादव तथा संजय सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 हनुमान जन्मोत्सव :  महावीर मंदिर में हुई  सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ

Gadar: सोनी राजदान ने इस वजह से ठुकराई थी सनी देओल की फिल्म, आज भी है इसका मलाल

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: हाथ में खंजर थामे इंटेंस लुक में दिखे सलमान खान, इस दिन जारी होगा फिल्म का ट्रेलर

Leave a Reply

error: Content is protected !!