Breaking

मांझी की खबरें :  सांसद ने मुबारकपुर गांव पहुंच कर मृतक युवकों के परिजनों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

मांझी की खबरें :  सांसद ने मुबारकपुर गांव पहुंच कर मृतक युवकों के परिजनों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

राज्य में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है: सांसद

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

 

महाराजगंज लोकसभा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार को मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव पहुंच कर बीते दिनों कतिपय कारणों से पिटाई के बाद उपचार के दौरान मृतक अमितेश कुमार सिंह व राहुल कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गुंगी-बहरी हो चुकी है, जिससे अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है। इसलिए कानून पर भरोसा रखें। इसका दंड कानून के द्वारा जरुर मिलेगा। उन्होंने गांव व क्षेत्र के लोगों से आपसी सौहार्द्र तथा शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने की अपील की। इस दौरान परिजनों ने सांसद से गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह “रमण”, भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी चैतेंद्रनाथ सिंह, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय, एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप सिंह पप्पू, जलालपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, मकेश्वर सिंह, नीरज सिंह, बंटी ओझा, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, विंदु सिंह अभय सिंह आदि के अलावा मृतक युवकों के परिजन वह ग्रामीण मौजूद रहे।

आगामी 13 फरवरी से प्रखंड के बंगरा गांव के बिशेन टोला में आयोजित होने वाले सात दिवसीय शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। महायज्ञ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यज्ञ के आचार्य मारकण्डे चौबे ने बताया कि 13 फरवरी को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय शिव लिंग जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके अन्तर्ग 14 फरवरी को वेदी पूजन,15 फरवरी को नगर भ्रमण 16 फरवरी को अन्नाधिवास 17 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा जबकि 18 फरवरी को अखंड अष्टयाम व 19 फरवरी को हवन पूजन और भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

 

शिविर लगा ग्यारह महिलाओं का सफल बंध्याकरण

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शनिवार को शिविर लगा ग्यारह महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन डॉ अर्जुन प्रसाद साहू के नेतृत्व में किया गया। बंध्याकरण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार के साथ एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित

रही वही कन्सल्टेंट संजय कुमार ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन में लाभुक महिला को दो हजार रुपए तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपए प्रति ऑपरेशन डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में खाते में

स्थानांतरित कर दिया जाता है। जहाँ पिछले छह महीने में स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के विभिन्न गाँव के दर्जनों पुरुषों का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया है वही मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक भी सक्रिय दिखे इस अवसर पर विवेक ब्याहुत मौजूद रहे

यह भी पढ़े

ABVP ने पूर्वी चंपारण के D.M. को ज्ञापन सौंप C.M. के समाधान यात्रा में उनसे मिलने का समय मांगा।

माले ने रैली के लिए आन्दर ,आसांव में किया नुक्कड़ सभा

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का डॉ आर पी सिंह विसेन  जिलाध्यक्ष  बने

भगवानपुर हाट की खबरें :  विधायक ने दुर्घटना में मृत  चिकित्सक के घर पहुंच परिजनों को दिया संत्वाना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!