माँझी की खबरें : देसी कट्टा, कारतूस एवं चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के कटोखर के समीप से देसी कट्टा, कारतूस एवं चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माँझी थाने के एसआई संजय भारती को जानकारी मिली कि दो व्यक्ति किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में तुरंत टीम गठित कर उक्त दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं एक बाइक तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में एकडेंगवा निवासी बृज बिहारी सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह उर्फ बबुआ जी एवं एकमा थाना क्षेत्र के भोरहो पुर मठिया निवासी भगवान शाह के पुत्र अमित शाह शामिल है। पुलिस कागजी औपचारिकता पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया।
मूर्ति चोरी मामले में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्थिति की ली जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी सारण (बिहार):
चार दिनों पूर्व माँझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला ठाकुरबाड़ी से चोरी गई मूर्ति मामले में शुक्रवार को माँझी पहुँचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सारण रेंज के डीआईजी से फोन पर बात की तथा टीम गठित कर मूर्ति बरामद करने की मांग की। आपको बता दें कि चार दिन पहले माँझी दक्षिण टोला गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से राम लक्ष्मण व जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक गुत्थी सुलझ पाई है। हालाँकि थानाध्यक्ष द्वारा कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही हैं। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
वहीं शुक्रवार को सांसद ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं डीआईजी को फोन लगाकर टास्क फोर्स का गठन कर मामले का शीघ्र उद्भेदन करने की बात कही। उन्होंने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की पुलिस को सलाह दी। मौके पर मंदिर के पुजारी शैलेंद्र मिश्रा पदम देव मिश्रा हेम नारायण सिंह,मनोज प्रसाद,बबलू शर्मा धनंजय ओझा प्यारे अंगद आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से क्षेत्र में मातम
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी सारण (बिहार):
माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के साधपुर गांव के स्वर्गीय लाल बाबू सिंह के एकलौता 32 वर्षीय फौजी पुत्र रुपेश कुमार सिंह एवं रिविलगंज प्रखंड के मुकरेरा गांव के राजू सिंह के
18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह उर्फ विक्की की सड़क दुर्घटना में मौत के पश्चात क्षेत्र गमगीन हो गया है। वहीं आज शुक्रवार को दोपहर जब फौजी रूपेश कुमार का शव उनके गाँव साधपुर मे पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उनकी पत्नी के चीत्कार से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।
तिरंगे में लिपटा शव को देख किसी के भी आँसू थमने का नाम नही ले रहा था। अंत में रूपेश सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दाह संस्कार क्षेत्र के डूमाईगढ़ घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा सिंह ने दिया।
उनके शव यात्रा में दानापुर मिलिट्री के सैनिको के साथ मुखिया सुनील सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व मुखिया पति पृथ्वी नाथ सिंह उर्फ अल्गु सिंह, सुनील सिंह, सरपंच भरत सिंह, फौजी मुरारी सिंह व निरंजन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
बताते चले कि आज ही रूपेश सिंह के माँ का भी श्राद्ध कर्म था। माँ के श्राद्ध कर्म में आए एकलौते फौजी पुत्र रूपेश सिंह व उनके साले की मृत्यु कल गुरुवार को सिवान जिले के हुसैनगंज में बाइक व पिकअप के भीषण टक्कर में मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़े
रेलवे ढाला नम्बर 3 को लेकर ग्रामीणों की बैठक में शामिल हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
जिसकी लागी लगन भगवान में, उसका दिया जलेगा तूफान में…
निक्षय मित्रों ने टीबी रोगियों को दिया पौष्टिक आहार
ऑटो पलटने से आधे दर्जन महिलाएं घायल