मांझी की खबरें : समाज सेविका की प्रतिमा का अनावरण
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी। स्व. सीताराम सिंह पहलवान की पुत्र-वधु व अवधेश सिंह की पत्नी समाज सेविका स्व. शिव कुमारी देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर जैतपुर गांव के ब्रम्हा बाबा के परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण बिहार राज्य खाद्य आयोग के चैयरमैन विद्यानंद विकल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अपना विचार प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिव कुमारी देवी काफी सभ्य व सुशील महिला थी। आदर्श बहु के रूप में उनकी पहचान हमेशा बनी रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह ने की।
इस मौके पर मांझी के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा जयमिता देवी, सुनील राय, राजद नेता करुणेश कुमार गुड्डू, जिला पार्षद योगेंद्र राम, अख्तर हुसैन, प्रतीक सिंह, धीरज सिंह, उप प्रमुख मनोज सिंह, विजय सिंह, रामकिशुन सिंह, अमर यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद थे।
मतदाता दिवस पर बीडीओ ने दिलाई शपथ
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी कर्मचारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के दौरान हर हाल में अपने मताधिकार का उपयोग करने व लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई। वहीं इस दौरान 2023 में मतदाताओं की सूची के पुनर्निरीक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए बीएलओ विनय कुमार व श्रीनिवास यादव को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। मौके पर प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह, रामपुकार मांझी, प्रमोद कुमार दास, अमल कुमार मांझी, राजकुमार राय, खुर्शीद आलम समेत अनेक लोग मौजूद थे।
बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के कौरुधौरु पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिंह ने कौरुधौरु पंचायत के गुर्दाहां कला सहित कई जगहों पर सरकार द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं की जांच की।
उसके अलावें उन्होंने पैक्स गोदाम, आंगनबाड़ी तथा स्कूलों की जांच की। कौरुधौरु स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई तथा सभी शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा गया कि समय पर आएं तथा स्कूल में बच्चों को सही शिक्षा देने का प्रयास करें।
यह भी पढ़े
कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रारंभ
डीडीसी ने किया कोइरीगांवां में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
खेल है जीवन व पढ़ाई का अटूट हिस्सा-राकेश आनंद
गोरेयाकोठी विधायक ने किया कर्मयोगी उच्च विधालय गोरेयाकोठी में चार कामरा भवन का शिलान्यास