Breaking

 मांझी की खबरें :   गुड्डू कुशवाहा फौजी को राजद प्रखंड अध्यक्ष बनने से माँझी प्रखण्ड के राजद परिवार में खुशी की लहर!

 

मांझी की खबरें :   गुड्डू कुशवाहा फौजी को राजद प्रखंड अध्यक्ष बनने से माँझी प्रखण्ड के राजद परिवार में खुशी की लहर!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा फौजी का चयन किया गया है। राजद जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने जिला के सर्किट हाउस में श्री कुशवाहा को माँझी प्रखंड के राजद अध्यक्ष का पत्र सौपा अध्यक्ष जिसको लेकर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है बताया गया कि राजद का प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध किया गया।इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू कुशवाहा फौजी का अध्यक्ष पद के चयन होने से माँझी प्रखंड में राजद को मजबूती मिलेगी इस अवसर पर मनान खांन, दलन यादव, राकेश राय, उदय सागर, राजू कुशवाहा, मुलतान खांन, उमेश माँझी, प्रमोद प्रसाद, कृष्णा यादव, अफजल खां, महेश शाह, विकेश यादव, प्रभात कुशवाहा, नन्टू प्रसाद, मनोज कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा यादी ने बधाई दी!

 

चोरी के सामान के साथ एक कार जब्त

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी थाना पुलिस ने शनिवार की रात गश्ती के क्रम में ताजपुर बाजार से चोरी के सामान के साथ एक कार जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखी। शक के आधार पर पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई तो उस कार के भीतर से कुरकुरे चिप्स तथा गैलन आदि बरामद किया गया। पुलिस ने कार समेत कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ताजपुर बाजार पर स्थित एक दुकान से उक्त गिरफ्तार युवकों द्वारा ताला काटकर सामान की चोरी की गई थी। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवकों में ताजपुर का निवासी रविराज सिंह तथा दूसरा चेफूल का रहने वाला ललन प्रसाद बताया जाता है।

 

ऑटो पलटने से उसके नीचे दबकर चालक बुरी तरह जख्मी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी बनवार सड़क पर स्थित सन्यासी बाजार के समीप एक ऑटो पलटने से उसके नीचे दबकर चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। दर्घटना के बाद राहगीरों ने उसे देखा और ऑटो से निकालकर उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। बाद में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया। हालाँकि छपरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मांझी दक्षिण टोला निवासी भूताई राम का पुत्र उमेश राम रविवार को स्थानीय कोंहड़ा बाजार से पैसेंजर को उनके घर पहुँचाकर वापस अपने घर लौट रहा था इसी बीच सन्यासी बाजार से आगे बढ़ने के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया तथा उसके नीचे दबकर चालक उमेश राम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। सुनसान स्थान पर दर्घटना होने के कारण काफी देर बाद पहुँचे राहगीरों की नजर गड्ढे में पलटे ऑटो पर पड़ी। दर्घटना के बाद मौत की जानकारी मिलते ही एक ओर जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं दूसरी तरफ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक उमेश राम के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री हैं। मृतक की मां भी अभी जीवित है जबकि पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। गांव के लोगों को अब उसके परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है।

 

 

माँझी के डुमरी में मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी। रविवार को माँझी प्रखंड के डुमरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में ऋचा जन कल्याण समिति के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। चिलचिलाती धूप के बावजूद कैम्प में बड़ी संख्या में मरीज शामिल हुए। कैम्प में जिले के नामी गिरामी डॉक्टरों द्वारा सुगर ब्लडप्रेशर अस्थमा चर्म रोग शिशु रोग एवम महिलाओं से सम्बंधित रोगों का निःशुल्क इलाज किया गया तथा उनके बीच मुफ्त दवा आदि वितरित की गई। साथ ही कैम्प में सुगर ब्लडप्रेशर थाइराइड आदि रोगों की जांच भी की गई। कैम्प का संचालन माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह ने किया। मेडिकल कैम्प में डॉ अशोक कुमार सिंह डॉ विकास कुमार सिंह डॉ सीमा सिंह डॉ किशोर कुणाल डॉ राजीव कुमार सिंह डॉ रोहन आदि ने मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की तथा उनके बीच मुफ्त दवा वितरित की।

 

मवेशियों में लम्पी बीमारी महामारी का रूप ले रही

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मवेशियों में लम्पी बीमारी महामारी का रूप ले रही है। जदयू नेता पिन्टु ओझा शिक्षक कुलदीप कुमार तथा पशुपालक रिंकु सिंह ने बताया कि पशुओं का टीकाकरण करने में कथित रूप से बरती गई लापरवाही के कारण यह रोग अब महामारी का रूप ले चुका है। पशुपालकों ने बताया कि उक्त बीमारी के बाद पशुओं को बैठने में काफी परेशानी होती है तथा उनके बैठ जाने के बाद बीमारी जानलेवा हो जाती हैं। पशुपालकों ने बताया कि हजारों रुपये खर्च करने के बाद मविशियों कि लगातार मौतें हो रही हैं।

यह  भी पढ़े

भारत से 2025 तक टीबी का होगा खात्मा-पीएम मोदी

Kushinagar में पुलिस और Swat टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश

किसी बड़ी घटना की स‍ाजि‍श रच रहे नक्‍सली सुरक्षाबलों की संयुक्‍त छापेमारी के दौरान भागे, AK-47 के कारतूस समेत अन्‍य सामान बरामद

किसी बड़ी घटना की स‍ाजि‍श रच रहे नक्‍सली सुरक्षाबलों की संयुक्‍त छापेमारी के दौरान भागे, AK-47 के कारतूस समेत अन्‍य सामान बरामद

रघुनाथपुर : पत्नी की मौत के 15 घण्टे बाद पति ने तोड़ा दम

मसौढ़ी में औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले 11 डॉक्टर्स और 3 GNM, एक दिन के वेतन पर लगी रोक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!