Breaking

मांझी की खबरें – सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की मौत

मांझी की खबरें – सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सोमवार की सुबह स्थानीय रामघाट पर अपने पाँच दोस्तों के संग सरयु नदी में नहाने आये एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की खबर पाकर रामघाट पर सैकड़ों की संख्या नहा रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। घाट पर मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। घटना की खबर मिलते ही मृतक के ननिहाल माँझी के अलियासपुर तथा उसके गांव चपरैठा से लोग बड़ी संख्या में घाट पर पहुँच गए।

मौत से आहत परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुँचे सीओ धनञ्जय कुमार माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू यादव भाजपा नेत्री पूजा शर्मा एवम मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह के अथक प्रयास के बाद चार घण्टे के भीतर ही स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक के शव को बरामद कर लिया गया। मृतक रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी अनिल भारती का पुत्र आर्यन कुमार भारती उम्र 18 वर्ष बताया जाता है।

मृतक अपने दो भाई व एक बहन में उम्र के लिहाज से दूसरे नम्बर पर था। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने माता पिता के साथ कानपुर में रहता था तथा वही वह पढ़ाई कर्तव्य था। घाट पर पहुँचे लोगों ने बताया कि पिछले दिनों वह अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक घर।चपरैठा। में सम्पन्न एक एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद मृतक रविवार की शाम को अपने ननिहाल माँझी के अलियासपुर निवासी अपने मामा दीनबंधु गिरी के घर रिश्तेदारों से मिलने आया था। शव के बरामद होने के बाद माँझी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा भेज दिया।

 

नदी किनारे बने गड्ढे में आये दिन डूबते हैं लाेेग

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी के रामघाट पर नदी किनारे बने गड्ढे में आये दिन लोगों के डूबने तथा बचा लिए जाने की खबर मिलती रही हैं। कल सुबह उसी स्थान पर नहाने के क्रम में डूब रही दो युवतियों सहित एक युवक डूबने लगे हालाँकि घाट पर मौजूद गजाधर चौधरी ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें सकुशल बचा लिया। डूब रहे युवकों ने बताया कि रामघाट के पास नदी में कोल्ह। ढाब। बन जाये से अनजान लोगों के डूबने का खतरा बना हुआ है।

 

तीन वर्षों से आतंक का पर्याय बने बंदर पकड़ा

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी। माँझी के मियां पट्टी मुहल्ले के लोगों के बीच लगभग तीन वर्षों से आतंक का पर्याय बने बंदर को वन विभाग के कर्मियों ने सोमवार को पकड़कर पिंजड़े में कैद कर लिया। कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए बंदर को जंगल में ले जाकर छोड़ा जाएगा। उधर बंदर के पकड़ लिए जाने के बाद उक्त मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। ज्ञातब्य है कि पकड़ा गया बंदर आये दिन लोगों को काटकर जख्मी कर देता था तथा लोगों को घरों के बाहर निकलने पर उन्हें तरह तरह से परेशान करता था।

यह भी पढ़े

PM Modi US Visit: स्वागत की तैयारी के बीच विरोध की गूंज!

काशी प्रस्थान से पूर्व शंकराचार्य जी ने स्फटिक के शविलिंग पर आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा की,11 लाख से अधिक शिवलिंग आयेंगे काशी

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें 

नौ साल बेमिसाल के तहत सांसद ने किया जन संपर्क

मशरक की खबरें :   ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ चला अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!