मैरवा की खबरें – वाहन जांच के दौरान 32 पीस विदेशी शराब के साथ एक मोटर साइकिल सवार दो युवकों गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):
मैरवा पुलिस ने गुरुवार को मैरवा के धरनी छापर चेक पोस्ट से वाहन जांच के दौरान 32 पीस विदेशी शराब के साथ एक मोटर साइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक युवक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार तथा सोनू कुमार हैं। ये दोनो यूपी से थैले में शराब लेकर मोटर साइकिल से मैरवा की तरफ आ रहे थे।
पुलिस एवं आम लोगों के बीच सद्भावनना क्रिकेट मैच का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):
पुलिस सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरुवार की दोपहर मैरवा के हरिराम हाई स्कूल के खेल के मैदान में पुलिस एवं आम लोगों के बीच सद्भावनना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। फीता काटने के बाद शुरू हुए इस 15 ओवर के मैच में पब्लिक टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पब्लिक की टीम ने निर्धारित ओवर में 10 विकेट खोकर 63 रन बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस की टीम ने दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस प्रकार पुलिस की टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम को सील्ड जबकि अन्य सभी खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि खेल के द्वारा सौहार्द एवं आपसी सहयोग बढ़ता है। मैच के दौरान सब इंस्पेक्टर उज्ज्वल कुमार, बिरजू कुमार, मनीष कुमार, पीटीसी रणविजय सिंह, चौकीदार विकास कुमार, अवनीश कुमार, संदीप कुमार, चितरंजन कुमार आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया भाग
पुलिस सप्ताह 2022 के चौथे दिन रघुनाथपुर में हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच
मशरूम उत्पादन पर आधारित किसान पाठशाला संपन्न
ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी