मशरक की खबरें :  वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ अभियान के अंतर्गत 11 को किया गया पुरस्कृत

मशरक की खबरें :  वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ अभियान के अंतर्गत 11 को किया गया पुरस्कृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को पुरस्कार का वितरण किया गया । जिसमें 11 दूसरे डोज समय से पहले लेने वाले लाभुक का लक्की ड्रा से नाम निकाला गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने किया। मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ मंनोरंजन सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत कई उपस्थित रहें। वैसे व्यक्ति जिनका दूसरे डोज लेने का समय पूरा हो गया है वे अपने निर्धारित तिथि से सात दिनों के अंदर दूसरा डोज लेने पर लाटरी की पात्रता को पूरा करते हैं। प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ अभियान में जितने भी लाभार्थी पुरस्कृत हुए हैं। वे लोग भी अपने आसपास के इलाकों में जाकर दूसरे को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। पुरस्कार में लोगों को वाटर फिल्टर, डिनर सेट, कुकर, मिक्सर ग्राइंडर आदि दिया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने कहा कि प्रखंड़ क्षेत्र के लोगों तक सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उन लोगों की पहली प्राथमिकता है वही कोरोना के नये वेरियंट्स के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है वही वैक्सीन की दोनों डोज समय से लेना बहुत ही जरुरी है एक डोज से संक्रमण से बचाव नही हो सकता है इसलिए सभी दोनों खुराक जरूर लें।

 

 

आग ताप रही वृद्ध महिला झुलसी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में गुरुवार को सुबह ठंड के दौरान आग ताप रही वृद्ध महिला आग लगने से झुलसे अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी बहारण मिया की 75 वर्षीय पत्नी निमाजन खातुन के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि ठंड को देखते आग ताप रही थी कि एकाएक आग उनके कपड़ों में लग गया जब तक आग बुझाया जाता तब तक आग से बुरी तरह झुलस गई। झुलसे अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां बुरी तरह से झुलसे अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

 

अग्निकांड में लाख रूपए की संपति जली

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में आग लगने से लाख रुपए तक की संपति जलकर राख हो गई। पहला मामला थाना क्षेत्र के बहरौली वार्ड-11 में शशिभूषण तिवारी पिता स्व विक्रमा तिवारी के छतदार मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग से हजारों रुपए की संपति जलकर राख हो गई। घटना में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार को रात में सभी खाना खाकर सो रहे थे कि मध्य रात्रि में कमरें में बिजली के शार्ट सर्किट से लगें आग से उठ रहे धुएं से उन लोगों की नींद खुली तो देखा कि कमरे में रखा सभी सामान जल रहा है आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने फ्रिज , कपड़ा,अनाज समेत कुछ रुपए नगदी जलकर राख हो गई। वही गुरूवार की सुबह मशरक रामघाट दलित टोला गांव में चन्दा मांझी पिता स्व मोरा मांझी की फूसनुमा पलानी में खाना बनाने के दौरान आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया आस पास के लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया तब आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। दोनों अग्नि कांड की घटना में लाख रुपए तक की संपति जलकर राख हो गई।

 

 

दिव्यांग व्‍यक्ति  बीडीओ ने दिया ट्राई सायकिल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से स्वीकृति के बाद मशरक के सोनौली गांव निवासी दिव्यांग को ट्राई साइकिल वितरण के लिए गुरूवार को प्रखण्ड कार्यालय में शिविर आयोजित हुई।जिसमे सोनौली गांव निवासी दिव्यांग महेश साह पिता स्व रामशरण साह को बीडीओ मो आसिफ ने ट्राई साइकिल दिया। मौके पर साइकिल मिलने से दिव्यांग शख्स के चेहरे पर खुशी देखी गयी। मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि जिले से आदेशानुसार साइकिल दिया गया है वही और जो भी दिव्यांग जो ट्राई साइकिल लेना चाहतें हैं वे अपना फार्म भरकर आवेदन कर दे उन सभी को स्वीकृति के बाद साइकिल दी जाएंगी।

 

विद्युत चोरी करने को लेकर तीन उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण विद्युत अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर मशरक प्रशाखा में गुरूवार को चोरी से विद्युत जलाने के खिलाफ संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में जेई पानापुर,अमनौर,एवं मशरक जेई विक्रम कुमार और मानवबल के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाकर चोरी से टोका फंसाकर बिजली जलाने को लेकर तीन शख्स पर लाखों रुपया से अधिक का जुर्माना लगा कर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें शेखपुरा गांव में तारकेश्वर सिंह पिता स्व बच्चा सिंह पर 68 हजार 949 रुपया ,शेखपुरा गांव निवासी सुन्दर महतो पिता भगवान महतो पर किराए की दुकान में पाव रोटी की दुकान में टोका फसा कर बिद्युत चोरी करने के कारण 1 लाख 54 हजार 3 रुपया , छपिया गाँव में अमेरिकन साह पिता गौरी शंकर साह पर 10 हजार 3 सौ 10रुपया का जुर्माना लगा कर विद्युत अधिनियम की धारा 2003 के धारा 135 के अंतर्गत मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री ने श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के लिये 53 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

 संत शिरोमणि हलखोरी बाबा का जन्मोत्सव 26 दिसंबर को

संघीय लचीलेपन की उपस्थिति लोकतंत्र को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

भगवानपुर हाट की खबरें ः  समकालीन अभियान में कांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!