मशरक की खबरें -11 वी सीनियर राज्य पुरुष , महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने सारण टीम बेगूसराय रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बेगूसराय के दुलापुर तेघड़ा में 8 से 10 नवम्बर तक आयोजित 11 वी बिहार राज्य सीनियर पुरुष एवम महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सारण टीम मशरक जंक्शन रेलवे स्टेशन से सोमवार को सुबह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रवाना हुई। ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के आधार पर मशरक में आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत 28 सदस्यीय टीम को सारण जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना पुष्पकिया। मौके पर जिला संघ के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित, कार्यसमिति के हरिकिशोर सिंह , पंकज कुमार , प्रिंस बाबा सहित अन्य थे। टीम मैनेजर राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह एवम सिकंदर कुमार है। पुरुष टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह , आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह , विराट सिंह , अनिकेत यादव, आदित्य कुमार सिंह , प्रियांशु कुमार सिंह , ऋषिराज शर्मा , रवि कुमार , डब्लू पंडित , बबलू पंडित, शिवम कुमार , प्रशांत कुमार सहित अन्य शामिल है। जबकि महिला टीम में निधि कुमारी , रीना कुमारी , पुष्पा कुमारी,तृप्ति कुमारी, मुस्कान कुमारी, निधि कुमारी गोलकीपर, पम्मी कुमारी, नेहा कुमारी , आरती कुमारी, शबाना खातून , नसीमा परवीन , खुशी कुमारी शामिल है ।
(
मशरक में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने चलाया छापेमारी अभियान,दो हजार लीटर महुआ फास नष्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले केमशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को बड़ी मुसहर टोली गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जहा भारी मात्रा में महुआ फास नष्ट किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल को आता देख शराब बनाने वाले धंधेबाज फरार हो गए। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम में दारोगा मो फूलहसन की अगुवाई में बड़ी मुसहर टोली गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया जहा खेतों और जंगलों में छुपाकर रखा गया दो हजार लीटर महुआ फास नष्ट कर दिया गया जो गैलनो में छुपाकर रखा गया था वही सभी गैलनो और उपकरणों को फोड़ कर नष्ट कर दिया गया।
मशरक में उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर योजना में मनमानी का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के उप मुखिया व वार्ड सदस्यों ने मुखिया के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने पंचायत में कराए जा रहे कार्यों में मनमानी करने और बिना उनकी जानकारी के योजनाओं को गलत तरीके से करने का आरोप लगाया है। मौके पर बंगरा पंचायत भवन पर उप मुखिया शिव कुमार राय, वार्ड सदस्य कृष्णा राय समेत अन्य वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। मौके पर उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुखिया के द्वारा न ही कभी कार्यकारिणी की बैठक और न ही आम सभा आयोजित की जाती है सभी काम कागजों में ही सिमटा है। वही सभी ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं में धांधली कर लूट मचाई गयी हैं। वही मुखिया को सही तरीके से कार्य कराने के लिए कहने पर वे कहते हैं कि जो भी कार्य कराया जा रहा है वह सही है और ऐसे ही कराया जाएगा। इस संबंध में मुखिया से संपर्क करने पर उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद एवं तथ्यहीन बताते हुए कहा कि पंचायत में योजनाओं का कार्य सरकारी प्रावधान के अनुसार कराया जा रहा है।.
यह भी पढ़े
श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सारंगपुर डाकबंगला घाट सजधज कर तैयार
किसानों को दी गयीआधुनिक खेती की जानकारी
पानापुर की खबरें : हुजरा बाबा शाह के मजार पर की गयी चादरपोशी
बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हुई निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह की शुरुआत
बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने से दहशत में हैं व्यवसायी
उपचुनावों में नीतीश जी नहीं बचा पाए आधार वोट, लोकप्रियता घटी-राहुल तिवारी
सीवान के रूकुंदीपुर मुखिया पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर