मशरक की खबरें : 34  वे फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल के लिए 19 सदस्यीय बिहार टीम हरियाणा रवाना 

 

मशरक की खबरें : 34  वे फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल के लिए 19 सदस्यीय बिहार टीम हरियाणा रवाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सारण से तीन खिलाड़ी टीम में शामिल।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

हरियाणा के दिघल में 1 से 4 मार्च तक आयोजित 34 वी फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 19 सदस्यीय बिहार टीम राजेंद्र नगर से हरियाणा के लिए रवाना हुई। 19 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से तीन खिलाड़ी पानापुर रसौली की निधि कुमारी , मशरक नगर पंचायत दक्षिण टोला की पुष्पा कुमारी एवम बड़ा लौवा बनियापुर की निधि कुमारी गोलकीपर शामिल हैं। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने टीम को जर्सी किट दे हरी झंडी दिखा रवाना किया।

मौके पर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष पंकज कुमार , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय पाठक , वरीय संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह , आलोक कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी ।

बिहार टीम प्रतियोगिता के लिए सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर क्वलिफाई की है। जिस टीम का प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर, सारण में लगाया गया था। बिहार टीम में सिवान जिला से खुशबू कुमारी गोलकीपर, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी , गायत्री कुमारी, मनीषा कुमारी, चंदा कुमारी, रानी लक्ष्मीबाई एकेडमी मैरवा से निशा कुमारी, अंशु कुमारी, पटना से रोहिणी कुमारी, अनन्या आनंद, सारण से निधि कुमारी , पुष्पा कुमारी, निधि गोलकीपर, बेगूसराय से सुषमा कुमारी , प्रिया कुमारी, कल्पना कुमारी, नवादा से खुशबू कुमारी शामिल है। टीम मैनेजर मो इमरान पटना, जबकि कोच कुंदन कुमार बेगूसराय टीम के साथ रवाना हुए

 

मशरक के राजमिस्त्री की नासिक में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में छाया मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के छपिया पुरब टोला गांव के निवासी राजमिस्त्री की नासिक के मालेगांव में अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। घटना की सूचना मिलने पर छपिया पुरब टोला गांव में कोहराम मच गया। मृतक रुपेश कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष पिता आगर सिंह गांव छपिया पुरब टोला का निवासी है। मामले में परिजनों ने बताया कि वह पिछ्ले एक हप्ते पहले ही रोजगार के लिए नासिक गया था वही पर मालेगांव में किसी राजमिस्त्री का काम कर रहा था। ड्यूटी से वापस आने के दौरान कास्टीफता मेन रोड पर अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गया।

मृतक तीन भाई है मृतक रूपेश कुमार सिंह की पत्नी माया देवी पुत्र आर्यन एवम पुत्री माही कुमारी एवं रिशिका कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है पत्नी बार बार बेहोश हो जा रही हैं दोनो पुत्री और पुत्र का भी हाल बेहाल हैं घटना की सूचना पर गांव में मातम छाया हुआ है वही परिजनों और माता पिता में चित्कार मचा हुआ है। घटना की सूचना पर समाजसेवी रामपुजन सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वही मुखिया प्रतिनिधि व शिक्षक नेता संतोष सिंह ने बताया कि मृतक बेहद ही होनहार युवक था। परिजन घटना की सूचना पर नासिक के मालेगांव शव लाने के लिए छोटा भाई विवेक कुमार सिंह रवाना हो गए है

यह भी पढ़े

बेउर से आधा दर्जन कैदियों को भेजा गया भागलपुर

मुंगेर में एक साथ 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने में होता था साइकिल के पार्ट्स का इस्तेमाल

  दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ भी काट ले गए हत्यारे

पुणे की पुलिस ने ‘दयावान चोर’ उजाले को गिरफ्तार किया तो फिर सुर्खियों में आया जोगिया गांव

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की विदाई पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!