मशरक की खबरें : राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल में भाग लेने 42 सदस्यीय बालिका टीम दरभंगा रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राज्य स्तरीय अंतर जिला स्कूली खेलकूद हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 में भाग लेने के लिए सारण जिला से 42 सदस्यीय बालिका टीम रविवार के सुबह मशरक जंक्शन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रवाना हुई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवम जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा 23 से 28 सितम्बर तक आयोजित तीन आयु वर्ग के बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर हुआ है।
सारण टीम को जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डॉ वीणा कुमारी , जिला स्कूली हैंडबॉल संयोजक संजय कुमार सिंह ने रवाना किया। मौके पर सुजीत कुमार , अवधेश प्रसाद , यशपाल सिंह , कुंदन कुमार, मो खुर्शीद आलम सहित अन्य थे। बालिका अंडर 14 टीम मैनेजर शिवानी सिंह प्रशिक्षक अंजली कुमारी , अंडर 17 के टीम मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह , प्रशिक्षक पुष्पा कुमारी एवम अंडर 19 के टीम मैनेजर राजा कुमार सिंह एवम प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय टीम बनाए गए है।
टीम में शामिल खिलाड़ियों में अंडर 14 में अर्चना कुमारी , गुड्डी कुमारी, खुशी कुमारी , प्रिया कुमारी , सोनी कुमारी , रीमा कुमारी , करिश्मा कुमारी, नेहा कुमारी , मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, आर्या सिंह , राज अंजनी
बालिका अंडर 17 में निधि कुमारी , तृप्ति कुमारी, रागिनी कुमारी , सिमरन कुमारी, खुशी कुमारी , आदिति, दीपशिखा कुमारी, अंजली, नसीमा परवीन, आलिशा खातून , कल्पना कुमारी , साक्षी कुमारी जबकि अंडर 19 बालिका में मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, शबाना खातून, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी , दूजा कुमारी , सुनीता, रिंकी कुमारी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी, अंकू कुमारी शामिल है।
कार ने बकरी चरा रहीं महिला को कुचला,एक की मौत,एक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सिउरी नहर पर बकरी चरा रहीं महिलाओं को अनियंत्रित कार ने कुचलते हुए फरार हो गया, वहीं एक महिला की मौत और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराई गई।
मृतक सिउरी गांव निवासी स्व साहेब हुसैन की 52 वर्षीय पत्नी रसूलन बीबी हैं और घायल मोती लाल राय की 40 वर्षीय पत्नी सबिता देवी हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रकिया शुरू कर दी। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं नहर के किनारे बकरी चरा रहीं थीं कि उसी दौरान अनियंत्रित कार कुचलते हुए फरार हो गया। मृतक महिला को तीन बेटा और एक बेटी हैं।