मशरक की खबरें : 15 अक्टूबर से शुरू होगा चांद बरवा गांव में 9 दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के चांदबड़वा गांव अवस्थित नवनिर्मित काली महारानी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 दिवसीय महायज्ञ के लिए एक बैठक अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस बैठक में ग्रामीण सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में शत् चंडी महारानी जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। बताते चले कि शतचंडी महायज्ञ 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस यज्ञ के लिए जल बोझी यात्रा एवं मंडप प्रवेश 15 अक्टूबर को होगा, मंडप वेदी पूजन व पाठ 17 अक्टूबर को होगा, मंडप वेदी पूजन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 20 अक्टूबर को होगा, मंडल वेदी पूजन व पूर्णावती 22 अक्टूबर 2023 को होगा, माता रानी देवी दर्शन व भंडारा 23 अक्टूबर को होगा।
बैठक में मुख्य रूप से भरत सिंह, नेपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, हरि किशोर सिंह,शैलेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह,शिव कुमार गिरी, रामेश्वर गिरी , उमेश सिंह, महातम सिंह, संजीव कुमार सिंह नितेश कुमार सिंह,ममन सिंह, रामाधार सिंह एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही इस महा यज्ञ को लेकर मेला का भी आयोजन किया जाएगा ।
मशरक में रसरंग स्वीट्स स्नैक्स बेकरी का एमएलसी सारण ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास एचपी पेट्रोल पंप के परिसर में रसरंग स्वीट्स स्नैक्स बेकरी का सारण एमएलसी सच्चितानंद राय , जदयू पूर्व हेमनारायण साह, भाजपा नेता अजीत सिंह और जदयू सारण जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने फीता काट कर किया।
मौके पर मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहें।
आगत मुख्य अतिथियों का भाजपा नेता व पेट्रोल पंप व्यवसायी उपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। मौके पर सभी ने मशरक बाजार में उन्नत क्वालिटी का रसरंग स्वीट्स स्नैक्स बेकरी जैसा प्रतिष्ठान खोलने के लिए संचालक आयन सिंह को बधाई दी।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : बरामदे में खड़ी बाइक चोरी
बिहार के लाल को बिहार के राज्यपाल ने किया सम्मानित
एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”
ऐतिहासिक यमुनागढ़ पर भव्य शिवचर्चा का आयोजन,हजारों शिवशिष्यों की उमड़ी भीड़
सारण के एकमा में अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर कर दी हत्या
“वह मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था
दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया