मशरक की खबरें ः सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ मजदूर घायल‚ इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक राजापट्टी मुख्य मार्ग एस एच 90 पर ब्रह्मदेवा स्थान के पास 16 मार्च शाम में अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से एक ईंट भठ्टे पर काम करने वाला अधेड़ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पर मशरक पहुंचाया, घायल व्यक्ति की पहचान बाबू छपिया ग्राम निवासी स्व लोचन राम के 60 वर्षीय पुत्र जतन राम के रुप हुआ। मशरक सीएचसी में इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए घायल को छपरा सदर रेफर कर दिया गया।
छपरा से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गया। शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बाबू छपिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति ईट चिमनी भट्ठा पर मजदूरी का काम किया करते थे।
जिससे उनके परिवार की लालन पोषण होता था, मृतक का पांच पुत्र एक पुत्री है। घरवालों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल हो गया है। मृतक के शव को मशरक थाना के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया।
मशरक में मिठाई की दुकान पर गिरा सूखा पेड़, पचास हजार से ज्यादा का नुक़सान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के मलमलिया रोड स्थित दीपक मिष्टान्न भंडार के दुकान के उपर सोमवार की रात्रि में विशालकाय सूखा पेड़ भड़भड़ाकर गिर पड़ा जिसमें मिठाई दुकान का करकटनुमा शेड, फ्रिज, काउंटर,बेच बुरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। दीपक मिष्टान्न भंडार के प्रोपराइटर घोघिया गांव निवासी शिव जी सिंह पिता स्व सिपाही सिंह ने मंगलवार की सुबह बताया कि सोमवार की शाम में दुकान बंद कर घर चले गए वही देर रात बगल के दुकानदार के द्वारा फोन कर घटना की जानकारी दी गई मौके पर पहुंचे तो देखा कि विशालकाय पेड़ दुकान के उपर गिरा पड़ा है जिसमें करकटनुमा शेड, फ्रिज, काउंटर, बेच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ गिरने से पचास हजार रुपए से ज्यादा की संपत्ति बर्बाद होने का अंदाजा हैं। मामले में वन विभाग को पेड़ हटाने की सुचना दी गई है।
बिहार दिवस के अवसर पर मशरक के विभिन्न विद्यालयों में निकली प्रभात फेरी और आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
बिहार दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गयी वही बिहार के भौगोलिक पहचान से बच्चों को अवगत कराया गया ।
इस क्रम में मशरक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, राजकीय मध्य विद्यालय सिउरी, प्राथमिक विद्यालय गोपालवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय घोघिया उतर टोला, सोनौली उर्दू विद्यालय में विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्रों संग प्रभात फेरी निकाली गयी, प्रभात फेरी में हम हैं बिहारी, सारे जग में हम भारत की शान, मेहनत अपना दिन धरम है, मेहनत है ईमान, तत्पश्चात सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने विद्यालय के बच्चों को बिहार की इतिहास के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
बिहार के गौरव देश के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद, महान गणितज्ञ आर्यभट्ट, मिथिला की संस्कृति, बिहार का गौरव अशोक स्तंभ के विषय पर प्रकाश डाला गया।वही सभी विद्यालयों के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार, शिक्षक मनोज कुमार , शिक्षक राजू कुमार, शिक्षिका रेनू कुमारी, उर्मिला देवी एवं शिक्षिका सुषमा कुमारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
चक्रवात ‘आसनी ‘ को लेकर हाई अलर्ट.
राज्यस्तरीय स्कूली हैंडबाल चैम्पियनशिप खेलने सीवान स्कूली बालिका टीम रोहतास के लिए रवाना
सिधवलिया की खबरें : 11 दिवसीय रामकथा ज्ञान महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी, कलश यात्रा आज
बिहार दिवस पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक