मशरक की खबरें- आदर्श तिवारी मैट्रिक परीक्षा में सारण जिला टॉपर बना
स्वाती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 428 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम किया रोशन
कई छात्र छात्राओं को 80 प्रतिशत अंंक प्राप्त हुए
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में मशरक के उच्च विद्यालय बहुआरा का छात्र आदर्श कुमार तिवारी सारण जिला टॉपर जबकि द्वितीय जिला टॉपर लोकमान्य उच्च विद्यालय का छात्र अनुराग कुमार बना। जिला टॉपर देने वाले मशरक के कई छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपनी मेधा का परचम लहराया है ।
पकड़ी गांव निवासी सुनील तिवारी एवम सुनीता देवी के पुत्र उच्च विद्यालय बहुआरा का छात्र आदर्श कुमार तिवारी जिला में सबसे अधिक 473 अंक लाया है। वही पदुमपुर गांव निवासी उदय बैठा एवम निर्मला देवी का पुत्र लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी के छात्र अनुराग कुमार को 471 अंक मिले है।
वही गोपालबाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश द्विवेदी की पुत्री अवध उच्च विद्यालय चैनपुर की छात्रा सौम्या कुमारी को 453 अंक , मशरक पूरब टोला निवासी रिसभ कुमार ओझा को 424 अंक , मशरक बड़हिया टोला निवासी सुनीता कुमारी को 423 अंक दोनो ही राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के है।
इसके अलावे राज्य एवम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा आकांक्षा कुमारी , रितिका कुमारी , रीतू कुमारी , दीपशिखा कुमारी , रानी कुमारी, रुचि कुमारी , नेहा कुमारी ने बेहतर अंक प्राप्त किया है।
स्वाती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 428 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, साण (बिहार):
मशरक,सारण।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा-2023 के घोषित परीक्षाफल में मशरक नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्वाती कुमारी ने 428 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है।
स्वाती कुमारी गलिमापुर निवासी पिता विजय कुमार सिंह और माता ऊषा देवी की पुत्री हैं।स्वाती कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में सम्मान सहित हिन्दी में 88,संस्कृत में 76,गणित में 92,विज्ञान में 90 और सामाजिक विज्ञान में 82 अंकों सहित कुल 428 अंक प्राप्त किया है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,दादा-दादी के साथ विद्यालय एवं कोचिंग के शिक्षकों को दिया है।
स्वाती कुमारी की 03 बहनें एवं 01 भाई है।उनका कहना है कि मैं भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र जाकर देश सेवा करना चाहती हूं।स्वाती कुमारी के पिता एक किसान एवं माता गृहिणी हैं और उनका परिवार मध्यम वर्गीय है।स्वाती कुमारी की सफलता हेतु शिक्षक संजय कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह,विजय कृष्ण त्रिपाठी,महेश कुमार पोद्दार एवं प्रभात चन्द भूषण आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम क्या है?
अपराधियों ने दंपति से गहने एवं रुपये लुटे
ग्लोबल वार्मिंग में भारत पांचवें स्थान पर है,कैसे?
ECI राजनीतिक दलों के पंजीकरण और अपंजीकरण दोनों को विनियमित करने की शक्ति की मांग कर रहा है,क्यों?