मशरक की खबरें : आशा अब एम आशा एप से बीमारियों की देंगी जानकारी, प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
स्वास्थ्य विभाग के डिजिटल मिशन काे घर-घर तक पहुंचाने के लिए गुरुवार काे राज्य से आयी टीम ने सीएचसी मशरक में मशरक , बनियापुर, इसुआपुर और पानापुर के सरकारी अस्पताल की तीन दर्जन फैसिलेटर काे इसके उपयाेग करने के तरीके बताया । उसी को लेकर प्रशिक्षण शिविर में एम आशा एप के इस्तेमाल के बारे में बताया। प्रशिक्षण में ट्रेनर सोनू सिंह,सहयोगी रवि रंजन जी, मोहम्मद अफरोज बताया कि आशा अब मोबाइल में एम आशा एप के माध्यम से लाेगाें काे हाेने वाली बीमारियाें सहित अन्य असुविधाओं काे पाेर्टल पर अपलाेड कर देंगी। गांव में हाेने वाले जन्म-मृत्यु, प्रसव, फाइलेरिया, मलेरिया, एइएस, बुखार, डायरिया सहित सभी प्रकार की बीमारियाें व अन्य गतिविधियाें काे इस डिजिटल एप से जाेडा जा रहा है। इसके साथ ही गांव की ये सभी गतिविधियां पटना से ऑनलाइन हाे जायेगी। इस एप के माध्यम से आशा पाेर्टल पर ब्योरा अपलाेड करेंगी।
तख्त गांव में सड़क पर गिरी महिला की सदर अस्पताल छपरा में मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव में सड़क पर बेहोशी की हालत में गिरी महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गई। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में बताया गया कि महिला तख्त टोला गांव में सड़क पर बेहोशी की हालत में गिर पड़ी जिसे स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल छपरा रेफर किया। जहां पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया और महिला की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। महिला की उम्र 60 वर्ष के करीब बताई गई।
सीसीटीवी कैमरा लगाने में मिस्त्री मकान से नीचे गिरा, घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सोनौली गांव में मकान के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा रहा मिस्त्री छत के उपर से सीढी टूटने से नीचे गिर पड़ा। जिसे घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया घायल सेमरी गांव निवासी उतम कुमार सिंह उम्र 36 पिता चंद्रिका सिंह हैं। चिकित्सक ने पैर में फ्रैक्चर की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है उसी में सोनौली गांव में सीढ़ी पर चढ़कर मकान के छत पर कैमरा लगा रहा था कि सीढ़ी टूटने से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
मशरक में निपुण भारत निपुण बिहार के तहत चहक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
निपुण भारत निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत गुरुवार को एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण मशरक बीआरसी केंद्र पर संपन्न हुआ। जिसमे प्रखंड के 130 विद्यालय से चयनित 43 विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षु बने। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डा वीणा कुमारी ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। मास्टर प्रशिक्षक के रूप में है चंदन कुमार सिंह एवं रमाशंकर कुमार साहनी ने चहक के तहत होने वाले गतिविधि अपने प्रशिक्षण में शामिल किया जिससे शिक्षक विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच बेहतर कर सके।
साथ में रहमत अली मंसूरी मंटू कुमार सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रही। इसके तहत कक्षा 1 में नवनामांकित बच्चों को कक्षा 1 के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से विद्यालय तत्परता कार्यक्रम के अंतर्गत चहक संचालित किया जाना है। इस कार्यक्रम में 3 माह में 140 गतिविधियों को कक्षा 1 में नवनामांकित बच्चों के बीच कराई जानी है जिससे बच्चे विद्यालय और शिक्षक से जुड़ेंगे। नवनामांकित बच्चों के बीच गतिविधियों का संचालन रोचक तरीके से करना जिससे बच्चे विद्यालय से जुड़े और उनका विद्यालय उन्हे घर से अलग न लगे। इसमें गतिविधियों के माध्यम से भाषा विकास, शारीरिक विकास, संख्या एवं भावनात्मक विकास तथा सामाजिक एवं पर्यावरणीय विकास इन चार आयामों को बच्चों के बीच विकसित करना।
यह भी पढ़े
आरा में 315 बोर अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान
दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 700 लोगों की टीम, बिहार और दिल्ली में है सक्रिय
बिहार का आशिक, असम की माशूका, इंस्टा पर हुआ प्यार, लिव-इन के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार
दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार