मशरक की खबरें ः   मवेशी के बचाने के चक्कर में पैसेंजरो से भरी ऑटो पलटी,चालक समेत 5 घायल

मशरक की खबरें ः   मवेशी के बचाने के चक्कर में पैसेंजरो से भरी ऑटो पलटी,चालक समेत 5 घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर गुरूवार की शाम मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ के पैसेंजरों से भरी अनियंत्रित ऑटो सड़क पर मवेशी से बचने के चक्कर में पलट गयी जिसमें चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान बंगरा गढ़ गांव निवासी रंजीत महंतों की 35 वर्षीय पत्नी संध्या देवी,रामायण महंतों का 10 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार,घोघिया गांव निवासी हीरा राम का 30 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार, अशोक कुमार की 32 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी और चालक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम का 26 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार राम के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामलेे में घायलों ने बताया कि राजा पट्टी की तरफ से मशरक आ रहा ऑटो बंगरा गढ़ गांव के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पांच महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही पीछे से आ रहें गश्ती दल में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायलों को गश्ती गाड़ी में लादकर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

 

 

बीडीओ ने मनरेगा व पीएम आवास का लिया जायजा

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर के मनरेगा सभागार में नव पदास्थापित बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं को लेकर पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवकों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बीडीओ ने विभिन्न पंचायत के आवास सहायक से बारी-बारी से आवास योजनाओं की समीक्षा की एवं सख्त निर्देश दिया कि समय सीमा के अंतर्गत सभी कार्य को पूर्ण करें। कार्य में शिथिलता बरतने वालों को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार का निर्देश दिया। इसके अलावा पिछ्ले वित्तीय वर्ष में आवंटित प्रधानमंत्री आवास जो अधूरा पड़ा है उसमें से कम से कम 95 फीसदी आवास को इस महीने के अंत तक पूर्ण करें। मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि आवास योजना में कुछ कमिया हैं जिनको दूर करने के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दें और जो कमिया हैं उसे पूरा करें।

 

 

मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शून्य से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया।सेविकाओं द्वारा नवजात बच्चों के माताओं से कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में एक बार मुफ्त में टीका दिलाए। टीका लगने से बच्चों में छह जानलेवा बीमारी टिटनस, काली खांसी, कुकुर खांसी, पीलिया, टीबी जैसे रोगों से बचाव होगा। गर्भवती- महिलाओं किशोरी बच्चियों को आयोडीन युक्त नमक का सेवन करने और अपने खानपान में हरी साग, सब्जी, दूध, फल और दाल का सेवन करने की सलाह दी गयी।एएनएम गीता देवी द्वारा वजन, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच कर गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के बीच आयरन का टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर तरीके से प्रसव के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गयी। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सरकार द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया जाता है उसी में आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को टीकाकरण किया गया और गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल की गई।

 

 

पश्चिम टोला गांव में पुराना मकान का छत गिरने से तीन लोग घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के पश्चिम टोला गांव वार्ड – 2 के निवासी हजारी शर्मा का पुश्तैनी पुराना जर्जर मकान के एक कमरें का बीम गिरने से छत की ईटे गिर पड़ी।उसी कमरे में हजारी शर्मा के छोटे पुत्र रविंद्र शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह कर गुजर बसर कर रहे थे।छत से गिरी ईट के टुकड़े से हजारी शर्मा के पुत्र रविंद्र शर्मा उम्र 33 वर्ष, रविंद्र शर्मा के 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार और 4 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सीएचसी मशरक में कराया गया।

 

 

 

आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट, मां बेटा घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में दो संबंधी में वर्चस्व की लडाई में जमकर हुएं मारपीट में मां बेटा घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराएं गये जिनकी पहचान बहुआरा गांव निवासी संता नट की 51 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी और 26 वर्षीय पुत्र मिलखा नट के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि उसके बेटे की शादी मशरक पूरब टोला गांव में हुई है वही से कुछ लोग गांव जाकर मारपीट कर घायल कर दिए। मामलेे में पहले भी मारपीट हुई है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

 

आलोचनाओं से डरें या घबराएं नहीं, डटे रहें,कैसे?

विश्व में युद्ध का नया हथियार बन रहे साइबर टूल्स,कैसे?

24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा

शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना मेरी प्राथमिकता : डीपीओ

Leave a Reply

error: Content is protected !!