मशरक की खबरें : जॉब कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए जागरूकता रथ रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय से बुधवार को सभी श्रमिकों को जॉब कार्ड आधार से लिंक कराने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया। रथ को प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ,सीओ रविशंकर पांडेय, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कर्मियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रखंड कार्यक्रम मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी श्रमिकों का जॉब कार्ड आधार से लिंक करवाने के लिए प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को रवाना की जा रही है।यह रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर सभी श्रमिकों को जॉब कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए बताएगी।
इसी को लेकर प्रचार-प्रसार कराई जा रही है। यह कार्य 26 जनवरी तक निर्धारित रखा गया है। प्रचार रथ प्रखंड के सभी पंचायत में घुमाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक को कहा कि यह कार्य सभी कर्मी को जागरूक होकर तत्परता के साथ करना है।जो जॉब कार्ड धारी श्रमिक को लिंक से नहीं जोड़ा जाएगा वह लाभ से वंचित रहेंगे। इसलिए सभी जॉब कार्ड धारी को यह कार्य करना अतिआवश्यक है।
ओवरलोड बालू लदा ट्रक जप्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने ओवरलोड बालू लदा ट्रक को जप्त कर सीओ रविशंकर पांडेय के हवाले कर दिया। मामला हुआ कि मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार दल बल के साथ मशरक प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना के निरीक्षण के लिए जा रहे थे कि महाराणा प्रताप चौंक पर ओवरलोड बालू लदा 12 चक्का ट्रक को जांच के लिए रोका गया और जांच में ओवरलोड बालू लदा पाए जाने पर उसे जप्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए सीओ मशरक को सौंप दिया गया। मामले में सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि ओवरलोड बालू लदा ट्रक जप्त किया गया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है वही मामले में जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएंगी।
जमीनी विवाद में मारपीट में 3 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में दरवाजे पर पहुंच मारपीट की घटना में तीन शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों की पहचान गंडामण गांव निवासी विरेन्द्र प्रसाद यादव की 50 वर्षीय पत्नी रूखमणी देवी और 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार,10 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दरवाजे पर पहुंच मारपीट की गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
पोखरें की जमीन से प्रशासन ने जेसीबी मशीन से हटाया अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के जजौली मठिया पोखरा के जमीन पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल प्रशासन ने बुधवार को जेसीबी मशीन की मदद से वर्षों से जमें अतिक्रमण को हटा दिया गया। मौके पर सीओ रविशंकर पांडेय पूरे दल बल के साथ मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि पोखरें की जमीन पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों को पहले ही अंतिम चेतावनी दी गयी थी।
मौके पर सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता को लेकर उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पोखरें की जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाना है जिसमें जजौली मठिया पोखरा भी शामिल हैं जिसको आज जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया गया। मौके पर महिला बल,दंगा निरोधक दस्ता और थाना पुलिस की टीम मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े
सीवान में नाले का पानी को लेकर दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा,क्यों?
श्रीमदभागवत कथा के प्रथम दिन निकाली गयी कलश यात्रा
SBS कप 2023 में कैफ क्रिकेट एकेडमी ने नालंदा को हराकर फाइनल में पहुंचा
शीला देवी मेमोरियल ट्रस्ट निखतिकलां ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण
दरौली प्रखंड के नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
दरौली के कुम्हटी में हुआ भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन
तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान:सभी के नतीजे 2 मार्च को
माले विधायक सत्यदेव राम ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
वाराणसी में रोटरी गंगा द्वारा वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल का वितरण
भारत में समान नागरिक संहिता क्या है?