मशरक की खबरें :  अक्टूबर को याद किए गए बापू एवं शास्त्री

मशरक की खबरें :  अक्टूबर को याद किए गए बापू एवं शास्त्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

स्कूल में बच्चों ने सत्य -अहिंसा के अपनाने की ली शपथ

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री एक साथ याद किए गए । स्कूलो में आयोजित समारोह में बापू एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता मिशन के तहत विद्यालय एवं आसपास की सड़को पर चलाया स्वच्छता अभियान। मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक ,अवध उच्च विद्यालय चैनपुर ,अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय गंडामन सहित अन्य विद्यालय में समारोह में शामिल छात्र छात्राओं ने सत्य – अहिंसा को जीवन मे शामिल करने की शपथ ली। बापू के संदेश स्वच्छता को जीवन मे शामिल कर घर से लेकर विद्यालय तक इस अभियान में पूर्ण भागीदारी का प्रण लिया। विद्यालय प्रधान क्रमशः अरुण कुमार बरनवाल ,महेश प्रसाद चौरसिया एवं राजकिशोर साह ने बापू के जीवन गाथा से भारत एवं विश्व मे होने वाले प्रभावों से अवगत कराया। जबकि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक संजय कुमार सिंह , प्रभात चन्द्र भूषण , महेश पोद्दार , शत्रुघ्न कुमार , रामप्रवेश पंडित , सुप्रिया , प्रवीण कुमार , कुमार सानू , सत्यप्रकाश साह ,विपिन कुमार सहित अन्य ने गांधी गाथा का बखान किया।

 

पंचायत चुनाव  में  स्कूटनी का कार्य शुरू

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड कार्यालय में चौथे चरण की नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद शनिवार को प्रखंड कार्यालय में स्कूटनी के काम तेज रफ्तार से शुरू हो गया है, प्रत्याशी अपनी नामांकन फॉर्म की स्थिति जाने के लिए प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं। मढ़ौरा एसडीओ और चुनाव प्रयवेक्षक की मौजूदगी में स्क्रूटनी का कार्य चल रहा है।आधी आबादी ने गांव की सरकार बनाने को लेकर महिलाओं ने पुरूषों से अधिक नामांकन किया है।

पूरे प्रखंड में मुखिया पद के लिए टोटल 182 जिसमें महिला 108 पुरुष 74, पंचायत समिति पद के लिए टोटल 169 जिसमें महिला 73 पुरुष 67, सरपंच पद के लिए टोटल 98 जिसमें महिला 47 पुरुष 51, वार्ड पंच के लिए टोटल 1045 जिसमें महिला 545 पुरुष 500, पंच पद के लिए टोटल 460 जिसमें महिला 286 पुरुष 174 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि स्कूटनी का काम चल रहा है जिन प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म में कुछ गड़बड़ी है उन्हें बुलवाकर सुधार किया जा रहा है, नाम वापसी लेने का तारीख 06 अक्टूबर को है और उसी दिन उपयुक्त सभी पदों के प्रत्याशियों का सिंबल का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़े

ग्यारह मुखिया पद के लिए 131 ने किया नामांकन

अमनौर की खबरें :  कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन से कार्यकर्ताओ में शोक  

बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर हो गया है बड़ा बवाल  

छात्रों के विकास में लिखावट एवं महापुरुषों के जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण है : कर्नल उमेश सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!