मशरक की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर कार्य में लापरवाही पर लगाई फटकार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड मुख्यालय के चुनाव सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की । बैठक में बीडीओ मो आसिफ ने मतदाता सूची कार्य में लापरवाही बरतने पर वैसे बीएलओ को जमकर फटकार लगाई और कहा कि पीएसी और डीएससी मतदाताओं की प्रतिशत वेरीफाई करने के लिए आप बेहतर तरीके से कार्य नहीं कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि जो सभी कमी है उसे अभिलंब पूरा करें नहीं तो चुनाव आयोग द्वारा कानूनी कार्रवाई सहने के लिए तैयार रहिए। इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश,शिक्षक संतोष कुमार सिंह, कुमार प्रमोद ,विकास कुमार विकी ,अरविंद कुमार सिंह रजनीकांत राम सिंह काफी संख्या में बीएलओ उपस्थित रहें।
छपरा थावे रेलखंड पर 9 जनवरी से पैसेंजर ट्रेनों का नहीं होगा परिचालन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा जं.-गौतमस्थान के मध्य 09 किमी. तक का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते मशरक जंक्शन होकर छपरा थावे मशरक रेलखंड से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनें 9 जनवरी से निरस्त रहेंगी।
इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि छपरा कचहरी से 09 से 15 जनवरी तक चलने वाली 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।थावे से 09 से 17 जनवरी तक चलने वाली 05121 थावे-मशरक छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
थावे एवं मसरख से 09 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा कचहरी एवं थावे से 09 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05122/05123 छपरा कचहरी-मशरक थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।छपरा कचहरी एवं थावे से 09 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मशरक सीएचसी में 6 जनवरी को लगेगा स्वास्थ्य मेला , प्रभारी ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 6 जनवरी को किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न बीमारियों की जांच के अलावा कुष्ठ उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में सारी सुविधाएं निःशुल्क मुहैया कराई जाएंगी। स्वास्थ्य मेला में सामान्य जांच,मातृ स्वास्थ्य जांच,शिशु स्वास्थ्य, दंत जांच, त्वचा जांच, मलेरिया पर चिकित्सक की सहायता मिलेंगी। वहीं स्वास्थ्य मेला में मधुमेह जांच,बीपी, पैथोलॉजी,कोविड तथा एनीमिया संबधी जांच आदि करवा सकतें हैं। वहीं मेला में परिवार नियोजन,पोषण, एड्स, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषय पर परामर्श प्राप्त हो सकेगा।
मशरक के दक्षिण टोला गांव के नट टोली विकास से कोसों दूर, जिम्मेंदार लापरवाह
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):ं
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ वार्डो में तो विकास देखने को मिलता है, लेकिन उसी मशरक नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव वार्ड 12 के विदेशी टोला के नट टोली में अब भी विकास से वंचित हैं। इस टोला में नट समुदाय की आबादी ज्यादा है।इस टोला में सभी नेताओ ने विकास के नाम पर जनता को ठगा है। टोले के लोगों ने बताया कि विकास तो छोड़िए अपने वार्ड में हमलोग चंदा इकठ्ठा कर बिजली मंगवाए है। वही इस टोले की महिला और पुरुष लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि यहां पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है।
कुआं के पानी से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। वही कुछ सरकारी फंड से पीसीसी सड़क तो बना दी गई, लेकिन नाली नहीं बनने से बरसात के समय काफी परेशानी होती है। कई लोगों ने कहा कि यहां के आधे परिवार राशन कार्ड से अब तक बंचित है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा चुनाव के समय नेता लोग आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। इस बार यदि जनप्रतिनिधि दलित टोले के विकास एवं रोजगार के लिए ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो वैसे जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार किया जाएगा। वही कुछ लोगों ने दबी जुबान कहा कि यदि वार्ड पार्षद और चेयरमैन चाहते तो इस दलित टोले का भी विकास हो सकता है लेकिन ये लोग चुपी साधे हुए हैं। आखिर दलित टोले को जनप्रतिनिधि अनदेखा क्यों करते है।
यह भी पढ़े
ईरान में बम धमाके की भारत ने की निंदा,क्यों?
आप बार-बार माफी मांग कर कार्रवाई से नहीं बच सकते- सुप्रीम कोर्ट
वैशाली में तैनात आरा के सब इंस्पेक्टर की मौत
मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक