मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात्रि में बेन छपरा गांव में बाइक दुर्घटना में घायल युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
घायल की अचेतावस्था में रहने पर पहचान नही हो पा रही थी सोशल मीडिया के माध्यम से घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी काशी राय का 40 वर्षीय पुत्र शम्भू राय के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि घायल मकान निर्माण में ठिकेदार का काम करतें हैं उसी में लेबर के खोज के लिए गंगौली गये थे वही से बाइक पर सवार होकर घर आ रहें थें। वही इलाज के लिए भर्ती करानें वालें युवकों ने बताया कि पुलिया के पास बाइक सवार दुर्घटना में घायल पड़ा था जिसे आस पास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए घायल को निजी क्लीनिक में ले जाया गया।
बकरी को लाठी से मारने के विवाद में मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 14 मार्च को लाठी डंडे से बकरी को मार कर मृत करने पर पूछताछ करने पर मारपीट कर महिला को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में थाना पुलिस ने सोमवार को जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर लिया।
दर्ज प्राथमिकी में उर्मिला देवी पति पियाजु राय ने बताया कि वह 14 मार्च को अपने दरवाजे के बगल बथान में दो बकरी को चरने के लिए बाध दिया उसी दौरान मीना देवी और ढोडा गिरि ने लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया जिसमें एक बकरी की मौत हो गई उसी के बारे में पूछने पर मारपीट कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसमें उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ।
मशरक में बड़वाघाट में कार्यरत सरकारी शिक्षक सड़क दुघर्टना में घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाघाट में कार्यरत शिक्षक व जलालपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सवरी गांव निवासी गौतम पंडित के पुत्र अमित कुमार सड़क दुघर्टना में सोमवार की शाम विद्यालय से घर लौटने के दौरान सढवारा के पास घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि विद्यालय से लौटने के क्रम में सढवारा मशरक के बीच बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।
आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से इसुआपुर थाना पुलिस के द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए परिजन पटना पीएमसीएच ले चलें गये।
जहां से मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को विधालय खुलने पर शिक्षक नेता संतोष सिंह ने पहुंच विद्यालय प्रधान से फोन करवा कर उनके परिजनों से हाल चाल जाना।
यह भी पढ़े
डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्गत पत्र का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
निगरानी की टीम ने भवन प्रमंडल कार्यालय के लेखापाल को ढाई लाख रूपये लेते किया गिरफ्तार
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ की बैठक रेवती के त्रिकालपुर में हुई संपन्न
प्रेमिका के पति को सात वर्षों से शराब पीला प्रेमी उसके ही घर में करता था रंगरेलिया