मशरक की खबरें : बाइक सवार को पीछे से बाइक सवार ने मारी टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा में बाइक सवार को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घायल चैनपुर गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह हैं जो डुमरसन में दवा की दुकान चलाता है वहीं से दुकान बंद कर बाइक से गांव वापस आ रहा था कि बंगरा गांव के ही बाइक सवार ने पीछे टक्कर मार दी। घायल ने बताया कि बंगरा गांव के ही एक शख्स ने बीते दिनों पहले जान लें मारने की धमकी दी थी उसी ने उसे जान मारने की नियत से टक्कर मार दी। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस जांच में जुटी है।
सड़कों पर बह रहा है नाले का पानी,छठ व्रतियों को होंगी दिक्कत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत के सिनेमा हाल चौराहे से सतीवारतीर छठ घाट तक जाने वाली सड़क पर आधा दर्जन जगहों पर नाले का गंदा पानी बह रहा है। वहीं सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। नाले के गंदे पानी से यह सड़क बदहाल भी हो चुकी है। जर्जर सड़क व क्षतिग्रस्त नाला के पानी के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित भी होने लगा है। इस बार छठ घाट पर जाने में व्रत व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह सड़क वार्ड 5 के अंतर्गत आती है। इस सड़क से हमेशा सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता है। क्यूंकि यह सड़क मशरक तख्त गांव को बाजार क्षेत्र से जोड़ती है। इसी सड़क से वार्ड -7 ,8 और 6 के हजारों छठ व्रतियों का सतीवारतीर छठ घाट पर व्रत धारियों की अत्यधिक भीड़ रहती है।
इसी छठ घाट पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, चेयरमैन सोहन महंतों की पत्नी,उप मुख्य पार्षद नमिता सिंह, पूर्व मुखिया मृदुला देवी, पूर्व मुखिया शकुंतला देवी भी छठ व्रत करती है। स्थानीय आरटीआई कार्यकर्ता दीपक कुमार सोनी और शिव कुमार राय ने बताया कि सड़क पर सिनेमा हाल चौराहे, वार्ड पार्षद के घर के सामने, जीएसके विधा निकेतन के सामने, पूर्व मुखिया छोटा संजय के मकान के सामने सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जन सहभागिता से शराब बंदी अभियान होगा सफल: मुखिया सोनौली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सोनौली पंचायत के सोनौली गांव में मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने जहरीली शराब कांड को देखते हुए जागरूकता को पंचायत के वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि जन सहभागिता से ही नशामुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
यह काम सिर्फ सरकार का नहीं है, बल्कि हम सबका सामाजिक दायित्व है कि इस अभियान को सफल बनाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का समाज पर काफी प्रभाव होता है। अत: अपने प्रभाव का इस्तेमाल इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने में लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड में ग्रामीणों को जागरूक करें कि शराब बुरी चीज है।
इसका दुष्प्रभाव का नतीजा है कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में वर्ष 2022 और 24 मे जहरीली शराब पीने से कई की मौत हो गई और कई की आंखों की रौशनी चली गई। इसलिए सभी को जागरूक करना है और शराब और नशा उत्पन करने वाले सामग्री के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है। जिससे लोगों की जान बच सकें। वहीं सूचना स्थानीय पुलिस तक दें कर रोक लगाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़े
लखीसराय में युवक की हत्या, मोहल्ले में जुटे बदमाशों ने विरोध करने पर मारी गोली
सिसवन की खबरें : सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया
क्या 150 रन भी भारत के लिए बनाना भारी पड़ सकता है?
भारत वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में कामयाब रहा है