मशरक की खबरें : बाइक सवार ने विकलांग को मारा टक्कर, रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर सोमवार को विकलांग शख्स को अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार फरार हो गया। जिसमें विकलांग शख्स को घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान घोघिया गांव निवासी स्व राम प्रवेश प्रसाद का 70 वर्षीय पुत्र रामा प्रसाद के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि वह अपनी तीन पहिया साइकिल का मरम्मत कराने के लिए यदु मोड़ के पास मिस्त्री के पास आए थे कि बाइक सवार ने टक्कर मार फरार हो गया।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर महावीर मंदिर के पास बाइक सवार नानी और नाती की ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों को गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों की पहचान किशुनपुरा गांव निवासी राम बाबू प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना में घायल ने बताया कि वे बाइक से मशरक से किसुनपुरा गांव जा रहें थें कि चैनपुर महावीर मंदिर के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायलों का हालचाल जाना और सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं वही चालक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
बाबा साहेब की पुण्य स्मृति पर मशरक प्रखंड में हुआ कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्य स्मृति पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मशरक के मेला बाजार जदयू कार्यालय में प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह की तरफ से आयोजित पुण्य स्मृति में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू पूर्व विधायक मंजीत सिंह और जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर की मौजूदगी में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। मौके पर जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह, महासचिव सविता सिंह समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही लखनपुर गोलम्बर पर अवस्थित भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर अम्बेडकर लोक सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर कुमार मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित कुमार मांझी की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर याद किया गया। मौके पर बौध परमानंद, कन्हैया राम,मनोज राम, मुकेश राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर बेहतर और समतामूलक समाज स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत के संविधान को रचने में बाबा साहेब का बड़ा योगदान रहा है। यह उन्हीं की देन है आज हमारा देश अखंड भारत चलाता है। वह न सिर्फ संविधान के रचयिता थे, बल्कि समय-समय पर उनके द्वारा लोक हित और समाज उत्थान के कई कार्य किए गए। बाबा साहेब एक सच्चे समाज सुधारक थे। लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े
इलेक्ट्रिक वाहन’ (EVs) किस प्रकार वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के भारत के लक्ष्य में सहायता है.
क्या रेलवे का मुद्रीकरण अन्य क्षेत्रों के लिये भी अनुकरण योग्य पाठ का कार्य करेगा?
श्वेत क्रांति की सफलता का सार इसके लोकतांत्रिक आर्थिक शासन में निहित है,कैसे?
बाबा साहब ने सामाजिक समरसता कायम कर देश को एकसूत्र में बांधा