मशरक की खबरें : महाराणा प्रताप चौंक पर ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर सोमवार को बाइक सवार युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान समस्तीपुर के 30 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के पचरूखवा गांव में आया था।
वही से वह पटना के लिए बाइक पर सवार होकर मशरक के रास्ते निकला कि महाराणा प्रताप चौंक पर ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमें वह बाइक समेत गिर घायल हो गया आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
मशरक नगर पंचायत में नेतागीरी से पहले थाने का चक्कर
बिजली के खंभे पर लगा था बैनर-पोस्टर, दर्ज हो गई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद अब इसके उल्लंघन को लेकर कार्रवाई भी होने लगी है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की पहली कार्रवाई के तहत सोमवार को मशरक नगर में सड़क पर बिजली के खंभे पर पोस्टर और बैनर लगाने वाले चार वार्ड पार्षद प्रत्याशी पर नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग सह सीओ इसुआपुर पुष्कल कुमार ने सभी चारों के खिलाफ मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
मौके पर सीओ पुष्कल कुमार ने बताया कि मशरक में नगर पंचायत का चुनाव घोषित कर दी गई है जिसके लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को भ्रमण किया गया जिसमें वार्ड -12 में शान्ति देवी और चिंता देवी, वार्ड- 13 में सतन साह , वार्ड-7 में आरती ओझा का चुनाव संबधित पोस्टर बिजली के खंभे पर लगाएं गये थें।
जिसको लेकर चारों प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई , साथ ही लगातार घूम-घूमकर ये देखा जा रहा है कि कहां बिना अनुमति के इस तरह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जाएगा। सभी लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। जिनके भी बैनर-पोस्टर को सार्वजनिक स्थल पर लगाया गया है। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़े
सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गृहमंत्री के आगमन को लेकर स्थल निरीक्षक किया
श्रद्धालुओं को पीटने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित
समर्पण के अपरिमेय रत्न गांधी और शास्त्री
ओमान में बड़हरिया के मजदूर की मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
भाजपा नेता ने पौधे वितरित कर मनायी गांधी जयंती