मशरक की खबरें – ट्रक और बाइक टक्कर में बाइक सवार बाल बाल बचा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के अस्पताल चौंक पर शुक्रवार को ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें ट्रक के नीचे बाइक फस गया वही बाइक सवार बाल बाल बच गया।
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि खाली ट्रक महम्मदपुर से छपरा की तरफ जा रहा था वही बाइक सवार भी बाजार करने मशरक जा रहा था कि ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार बगल में गिर पड़ा और ट्रक के नीचे बाइक आ गया। बाइक सवार बाल बाल बच गया।
मशरक थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहन पकड़ाए
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर के सामने सड़क पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों बाइक पकड़े गए। इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में थी।
इससे इन वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सारण के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इन वाहनों के मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को छुड़ाना होगा।
उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच है। चेकिंग अभियान में जमादार ओम प्रकाश यादव, देवनन्दन राम और महिला पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गर्मी को लेकर छह जिलों में हाइअलर्ट, आपदा विभाग का कहना है दोपहर 12 से 3 घर में ही रहें.
क्यों जरूरी है पुस्तकों से मित्रता बढ़ाना?
ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से बचाएगी लोगों की जागरूकता,कैसे?