मशरक की खबरें : चहक माड्यूल के प्रशिक्षण का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के प्रत्येक संकुल के दो शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत ‘चहक’ माड्यूल पर आधारित प्रशिक्षण का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डॉ वीणा कुमारी ने निरीक्षण किया। चहक के तहत प्रखंड क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय गोढना, उच्च विद्यालय धरमासती गंडामण, मध्य विद्यालय दुमदुमा में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने अनुश्रवण के क्रम में दुमदुमा प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को बताया कि आधारभूत शिक्षण बच्चों के भावी शिक्षण का आधार है। प्रत्येक बच्चे में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने निपुण बिहार कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया है।
इसके अंतर्गत नौ वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न बाल सुलभ गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर उपलब्ध कराना है। बच्चे न सिर्फ विद्यालय आएं बल्कि वहां ठहरें और सीखकर निपुण बनें। बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में काफी संख्या में बच्चों का सीधा नामांकन कक्षा एक में किया जाता है। विद्यालय में बच्चों के लिए खुशनुमा समावेशी वातावरण तैयार करने एवं विद्यालय के साथ आत्मीय संबंध विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा एक के बच्चों के लिए तीन माह का स्कूल रेडिनस माड्यूल चहक को विकसित किया गया है।
केन्द्रीय विद्यालय में “कम्युनिटी आउटरीच डे” पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
केन्द्रीय विद्यालय मशरक में शनिवार को प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में “कम्युनिटी आउटरीच डे” पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरीय शिक्षक डीएन राम, त्रिवेणी प्रसाद, चंद्र प्रकाश गुप्ता, श्रीमती विनीता कुमारी मौजूद रहे।
सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वछता के विषय में समाज के लोगों को जागरूक किया और जागरूकता का संदेश दिया। केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक डीएन राम ने बताया कि सामुदायिक आउटरीच दिवस का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय स्वच्छता उत्सव में एकजुट करना हैं।
विद्यालय में शुरूआत स्वच्छता पर हुई इसके बाद हम होंगे कामयाब होगी स्वच्छता चारों ओर के नारे लगा जागरूक किया गया। स्वच्छ पर्यावरण पर छात्र मार्च निकालकर समुदाय को जागरूक किया गया। प्राचार्य ने अभियान की सफलता को लेकर शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। वही छात्रों ने घर पर महिलाओ व बच्चो को स्वच्छता के सम्बंध में विशेष जानकारी दी।
यह भी पढ़े
सीवान नगर में सफाईकर्मियों की हड़ताल से, गली से लेकर चौक-चौराहों तक गंदगी व दुर्गंध
सीवान:बड़हरिया के जोगापुर कोठी गांव में चौरसिया कल्याण समिति की हुई बैठक
रुपये नहीं लौटाने पर पीड़ितों ने किया वकील को अगवा
गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान लक्ज़री कार से भारी मात्रा में शराब जब्त