मशरक की खबरें :  प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक  

मशरक की खबरें :  प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिला के मशरक प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रखंड में रबी के फसल को देखते हुए किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्धता को लेकर समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी के बीच चर्चा की गई।

इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और किसानों को उचित मूल्य पर आसानी से उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि कृषि विभाग किसानों की समस्याओं पर ध्यान दे और रबी फसल में यूरिया की कोई किल्लत नहीं हो ऐसी व्यवस्था करें।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता,ओम प्रकाश सिंह,त्रिलोकी राय,मनोज कुमार तिवारी,अशोक कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

 

मशाल 2024 प्रतियोगिता की सफलता को लेकर हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण डीएम के निर्देश पर मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में मशाल 2024 प्रतियोगिता की सफलता को लेकर बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी और प्रखंड स्तरीय मध्य और उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहें। मौके पर बताया गया कि मशाल प्रतियोगिता के लिए प्रखंड के सभी सरकारी मध्य एवं उच्च विद्यालय चयनित हैं जहां चयनित छात्र छात्राएं एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्‌डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसकी सफलता को लेकर समीक्षा की गयी। बीडीओ पंकज कुमार ने सभी प्रधानाध्यापक को बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में किसी भी स्तर पर की गयी लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा एवं संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

 

 

सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत, शोक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी सरकारी शिक्षक की बाइक दुर्घटना में घायल हालत में इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में हो गई। मृतक बहुआरा गांव निवासी अक्षयवट साह हैं जो नगरा के सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। निधनं की खबर लगते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

शोक व्यक्त करने वालों में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, सरपंच बिनोद प्रसाद,शिक्षक नेता संतोष सिंह,संजय वर्मा, कुमार प्रमोद, प्रखंड राजद अध्यक्ष व जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सरपंच अजय कुमार सिंह,दीनानाथ साह, विरेन्द्र प्रसाद साह, बिनोद बैठा, ठाकुर साह समेत अन्य शामिल रहें। घटना के बारे में बताया गया कि वे बाइक से छपरा जा रहें थे कि गौरा में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।

 

प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री का मशरक से गुजरा काफिला , डीएम एसपी रहें मौजूद

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गोपालगंज जिले में प्रगति यात्रा को लेकर काफिला सारण जिले के विभिन्न थानों से होते हुए गोपालगंज की सीमा में प्रवेश कर गया‌। वहीं उनके काफिले में सुरक्षा को लेकर सारण एसपी कुमार आशीष और सारण डीएम चल रहे थें।

मुख्यमंत्री का काफिला पटना से दीघा मे जेपी सेतु पुल से सारण जिले के सोनपुर, दरियापुर,परसा, अमनौर,मढ़ौरा, तरैया और मशरक थाना होते हुए गोपालगंज जिले में लखनपुर गोलम्बर पर प्रवेश किया। वहीं डीएसपी अमरनाथ, एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह काफिले की सुरक्षा के लिए साथ साथ चल रहे थें।

वहीं काफिले के गुजरने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह दल बल के साथ किसी भी इमरजेंसी के लिए तैनात थें। आपकों बता दें कि गोपालगंज जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा थी पर मौसम में कुहासे के कारण हेलीकॉप्टर से न होकर सड़क मार्ग से हुई। वहीं देर शाम काफिला पुनः वापस मशरक के रास्ते पटना चला गया।

यह भी पढ़े

बसपा नेता के पुत्र की सन्देहास्पद स्थिति में हुई मौत क्षेत्र में शोक की लहर

सीवान की खबरें :  सेवानिवृत होने पर प्रधानाध्‍यापक को दी गई विदाई

भारत ने दिलाई पाकिस्तान को आतंकवाद की याद

रघुनाथपुर : बढ़ते ठंड को देखते हुए भाजपा व जदयू के नेताओं ने प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की

चीन में फैला नया HMPV वायरस! भारत में भी निगरानी तेज

कोईलवर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार 

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!