मशरक  की खबरें :   गांधी जयंती पर बालक , बालिका खो खो प्रतियोगिता आयोजित

मशरक  की खबरें :   गांधी जयंती पर बालक , बालिका खो खो प्रतियोगिता आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परसा और रामघाट उपविजेता

वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर ने किया उद्घाटन।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक नगर पंचायत रामघाट देवी स्थान के पास क्रीड़ा मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर एक दिवसीय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मशरक के अलावे , केंद्रीय विद्यालय मशरक, उच्च विद्यालय मढ़ौरा ,उच्च विद्यालय सिलहौरी , परसा , रामघाट के 12 टीम ने भाग लिया। खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मैदान का पूजन एवम रिबन काटकर मुख्य अतिथि वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने किया ।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने खेल स्पर्धा में संकल्पित होकर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चो को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। जिससे वे अपने स्वास्थ के साथ खेल से नौकरी भी पा सके।

मौके पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष चंद्रमा सिंह एवम विक्रमा सिंह ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को जिला शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , पूर्व मुखिया छोटा संजय सहित अन्य ने संबोधित किया। मैच रेफरी विनय पंडित , अंकित सिंह ,राहुल कुमार सिंह रहे। बालिका वर्ग में मशरक विजेता एवम परसा उपविजेता हुई जबकि बालक वर्ग में मशरक विजेता एवम रामघाट उपविजेता हुआ। बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब गोलू कुमार मशरक एवम नसीब रामघाट जबकि बालिका वर्ग में मशरक की साक्षी एवम परसा के कोमल को मिला। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राजेश प्रजापति , नयनमणि कुमार , सीकू ओझा, रितेश कुमार सिंह एवम विकास कुमार ने कार्य किया।

 

 

ट्रेन से कटकर युवक की मौत , परिजनों में छाया मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिणी रेलवे ढाला के पास एक युवक का शव पटरियों के बीच पाया गया। युवक मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव निवासी राजकुमार सिंह का 16 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह बताया गया। मौके पर पहुंची रेल पुलिस और मशरक थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

परिजनों ने बताया कि युवक मशरक बाजार में सिनेमा रोड में किराने की दुकान में काम करता है वह यहां कैसे पहुंचा यह पता नहीं चल पाया,पर शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की ट्रेन से गिर कर कट कर मौत हो गई हो।

मौके पर पहुंचे परिजन शव को कागजी कार्यवाही करते हुए ले कर चले गए। युवक तीन भाई हैं और अविवाहित हैं वही पिता रोजगार के लिए दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं और अभी वे वहीं पर हैं। घर पर मां समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन महंतों, आम पार्टी के नेता अमित सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

 

सड़क दुघर्टना में युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के पास सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान बंगरा दक्षिण टोला गांव निवासी अखिलेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

घटना के बारे में गोपालवाड़ी गांव निवासी उदय सिंह ने बताया कि युवक सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हालत में गिरा पड़ा था जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई। वही चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

 

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोमवार को मशरक के अलग-अलग इलाकों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद प्रभात फेरी निकाली गई।

महाराणा प्रताप चौंक के पास नगर पंचायत वार्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में केक काट दलित टोला के लोगों और बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई वही सभी को संबोधित करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि इन महापुरुषों के सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलना चाहिए। मौके पर वार्ड पार्षद राजेश तिवारी,बंटी राय,सूरज कुमार राम, राजद नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बलेसरा पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामसभा आयोाजित

मांझी की खबरें :  गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में हुआ पौधारोपण

सिसवन की खबरें : रामगढ़ पंचायत मेंं ग्राम सभा का आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!