मशरक की खबरें : लखनऊ में इलाज के दौरान व्यवसायी का निधन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में स्टेशन रोड अवस्थित प्रसिद्ध समोसे-कचौड़ी जलेबी बना कर बेचने वाले दुकानदार व समाजिक कार्यकर्ता रामपृत महंतों उम्र 65 वर्ष का लखनऊ में इलाज के दौरान निधनं हो गया।वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थें। उनकेे निधन के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव मशरक तख्त टोला लाया गया जहां उनके परिजनों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी ने उनकेे पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया जाता और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
आपकों बता दें कि मशरक बाजार में समोसे-कचौड़ी और जलेबी की सबसे चर्चित और स्वाद प्रेमियों में सबसे प्रसिद्ध दुकान हैं। जहां लोग समोसे-कचौड़ी और जलेबी के लिए लाईन लगा खरीदते हैं।उनके समोसे-कचौड़ी और जलेबी के स्वाद प्रेमियों की संख्या मशरक समेत जिले तक हैं शव को शनिवार की सुबह पैतृक गांव तख्त टोला गांव में लाया गया जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पानापुर के सारंगपुर घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
शोक व्यक्त करने वाले में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय, पूर्व मुखिया छोटा संजय, पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, हार्डवेयर व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह, बक्सा व्यवसायी अनिल सिंह,किराना दुकानदार नरसिंग प्रसाद, डॉ पी के परमार,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद ने गहरी संवेदना व्यक्त की। सभी ने बताया कि उनकेे निधन से मशरक में स्वाद प्रेमियों को अपूर्णीय क्षति हुई है।
मशरक थाना परिसर में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया जिसमें पहुंचे फरियादियों की फरियाद को थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा और अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने गहनता पूर्वक सुना और निर्णय किया।
मामले में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि आज के जनता दरबार में 4 नया मामला सामने आया जिसमें विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत करने का आदेश जारी किया गया वही पहले से 7 मामला लंबित था जिस पर सुनवाई करते हुए 3 मामले का निष्पादन किया गया।
यह भी पढ़े
पैदल चलकर तमिलनाडु से काशी आए छह पीढ़ी पहले के पूर्वज
राष्ट्रीय एकता के प्रतिक हैं मशाला मैन…
जी-20 समिट: वैश्विक संस्थागत मूल्यों की मजबूती जरूरी
हजारों वर्षों की परंपरा और विरासत को मजबूत करना है -पीएम नरेन्द्र मोदी