मशरक की खबरें :  महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न 

मशरक की खबरें :  महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न
भाजपा जदयू कार्यकर्ताओं ने गुलाल व मिठाई बांट खुशी मनाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक(बिहार):

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से एनडीए भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के भारी मत से जीत की खबर सुन मशरक में मना जश्न । मशरक डाक बंगला चौराहा पर भाजपा जदयू कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा और मिठाई बांट खुशी का इजहार किया । सभी लोगो ने मां सिद्धिदात्री मंदिर में पूजा अर्चना की जबकि थाना चौक के पास पटाखे फोड़े। प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला भाजपा नेता रंजन कुमार सिंह एवम मशरक नगर पंचायत वार्ड पार्षद राजेश तिवारी ने बताया कि महाराजगंज से भाजपा की जीत में प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की साफ सुथरी छवि को पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का साथ जीत की मंजिल तक पहुंचाया। पूर्व सांसद के पूर्व विधायक पुत्र रणधीर सिंह द्वारा चुनाव नही लड़ने की घोषणा के बाद जदयू की सदस्यता ग्रहण कर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में अपने समर्थक के साथ मजबूती से रह जीत तक पहुंचाया। इधर बहरौली में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की जीत महाराजगंज की जनता की जीत है । मुखिया ने जीत के जश्न के साथ अपना जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। बधाई देने वालो में सरपंच संघ के संरक्षक विनोद प्रसाद , मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद , रजनीश कुमार झूंना पांडे , राजेश ठाकुर सहित अन्य थे।

 

पानी के पाइप फटने के विवाद में हुए मारपीट में 7 व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक(बिहार):

मशरक के सोनौली गांव में पानी के पाइप फटने के विवाद को लेकर मारपीट में 7 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सोनौली गांव निवासी रंजीत ठाकुर, आदर्श कुमारी,मनोज प्रसाद, चंदन कुमार सिंह,सूरज सिंह,आनंद कुमार,आर्यन कुमार शामिल हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि मकान का प्लास्टर का कार्य चल रहा है उसी में सड़क पार कर पानी का पाइप ले जाया गया था कि उसी के फटने के विवाद में गाली ग्लौज को लेकर मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

बाइक से ससुराल जा रहें को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक(बिहार):


मशरक महम्मदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक के कर्ण कुदरिया गांव में अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला जिसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्व भरत साह का 25 वर्षीय पुत्र छठू साह उर्फ सुनील के रुप में हुई। घटना के बारे में कर्ण कुदरिया उप मुखिया रोहित गुप्ता ने बताया कि कर्ण कुदरिया गांव में अनियंत्रित अज्ञात ट्रक तेजी से बाइक सवार को रौंद डाला और फरार हो गया, मौके पर युवक की मौत हो गई। मौके पर इमरजेंसी 112 की टीम पहुंची जिसने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार का कमाऊ सदस्य था और बाइक पर सवार होकर ससुराल इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव जा रहा था कि कर्ण कुदरिया में ट्रक ने रौद डाला। मृतक शादी हैं और एक दो वर्ष की बच्ची हैं। पत्नी नेहा देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन के तत्वाधान में जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित

आरा में अपराधियों ने की गोली मारकर युवक की हत्या

05 जून  विश्व पर्यावरण दिवस  World Environment Day   

Leave a Reply

error: Content is protected !!