मशरक की खबरें : एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर उत्पाद थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर उत्पाद पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध शराब की खेप को पकड़ा भी जा रहा है। सघन वाहन चेकिंग अभियान में चार चक्का वाहन और बाइक की डिक्की के साथ साथ सीट के नीचे, बैकलाइट आदि की जांच की जा रही है। वाहन चेकिंग अभियान में लगीं दारोगा प्रीति कुमारी ने बताया कि अवैध शराब करोबार पर नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दिल्ली में चार बेटियों के साथ पिता ने जहर खा दी जान, गांव में मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के घोघिया गांव के पिता ने चार दिव्यांग बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे देने के बाद गांव में मातम छा गया है। गांव में परिजन समेत गांव वालें इतनी बड़ी घटना से स्तब्ध हैं। मृतक घोघिया गांव निवासी मरई शर्मा के 46 वर्षीय पुत्र हीरा लाल शर्मा और हीरालाल शर्मा की चार पुत्रियां 26 वर्षीय नीतू,24 वर्षीय निक्की ,23 वर्षीय नीरू और 20 वर्षीय निधी हैं।
परिजनों में मरई शर्मा ने बताया कि बीते पांच महीने पहले ही घर आया था और कुछ दिनों रहकर वापस चला गया। चार भाई मोहन शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा में हीरालाल शर्मा सबसे बड़ा था और उसको 4 बेटियां ही थी। जो दिव्यांग थी। वहीं पत्नी कांति देवी की मौत कैंसर से हो गयी हैं। परिजनों ने बताया कि 30 साल पहले रोजगार के लिए दिल्ली गये और वहीं पर बढ़ई का काम करने लगें थें। वर्ष 2008 में मां की मौत हो जाने पर गांव आया था। परिजनों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद वह जिंदगी से निराश हुआ था वहीं पहली संतान दिव्यांग पैदा होने पर स्वस्थ संतान की चाहत में एक एक करकें चारों बेटियो का जन्म हुआ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर पंचायत में जागरुकता रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान में जागरुकता रैली निकाली। कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा के नेतृत्व में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, वार्ड पार्षद राजेश तिवारी समेत अन्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छता रैली प्रखंड कार्यालय परिसर के नगर पंचायत कार्यालय परिसर से शुरु होकर गोपाल वाड़ी से महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक होते हुए अस्पताल चौंक पर पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने बताया कि दुकानों के आगे डस्टबिन रखें, कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डाले।प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के थैलों का प्रयोग करें। आपकों बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन 2 अक्टूबर को होगा। मौके पर वार्ड पार्षद बंटी राय, अवधेश सिंह,सूरज राम,नैमुद्दीन अंसारी समेत अन्य मौजूद रहें।
पंखा चलाने के दौरान बिजली का करेंट लगनें से किशोर अचेत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चैनपुर चमरिया गांव में पंखा चलाने के दौरान प्लग से बिजली का करेंट लगनें से किशोर को अचेतावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। किशोर चैनपुर चमरिया गांव निवासी सुरेश महतो का 14 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि पंखा चलाने के दौरान प्लग लगानें गया उसी दौरान बिजली का करेंट लगनें से अचेत हो गया। डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया।
यह भी पढ़े
कार्यक्रता साथियों के बदौलत विधानसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी : रणविजय