मशरक की खबरें : पंचायतों में खेल मैदान का मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायतों में खेल मैदान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया।
वहीं मशरक के कर्ण कुदरिया, दुरगौली और बहरौली में खेल मैदान कार्य का मनरेगा पदाधिकारी संजय साव, प्रखण्ड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह, प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष अजित सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली आदि लोगों ने संयुक्त रूप से कार्य का शुभारंभ कराया।
मौके पर मनरेगा पदाधिकारी संजय साव ने बताया कि मशरक के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया जिसका पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने को यह योजना लाई गई है।
राजद की बैठक में संगठन मजबूती पर हुआ विमर्श, पंचायत अध्यक्ष सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंडस्तरीय बैठक गुरुवार कोशिश मशरक में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चला कर लोगों को राजद से जोड़ने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष वरुण यादव ने किया वहीं संचालन राजद नगर अध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता सुमित कुमार गुप्ता ने पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया वही सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जनसंपर्क कर अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को संगठन में भागीदारी दिलाने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार से जनता त्रस्त है। इस सरकार से किसी का भला होने वाला नहीं है। सरकार हर मोड़ पर विफल साबित हो रही है वहीं रोजगार उपलब्ध कराने में भी सरकार विफल साबित हो रहीं हैं।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : समाजसेवी अनिल सिन्हा के माताजी के चौथे पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
सिवान समेत राज्य के 24 जिलों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
उठेगा अवश्य कोई तूफान, चींटियां घर जो बनाने लगी हैं
आर अश्विन के रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है,कैसे?
मुंबई में नाव पलटने से तीन नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 101 लोगों को बचाया गया
दुकान में कपड़ा प्रेस करते हुई दो लोगों की मौत