मशरक की खबरें : पटना से मशरक के रास्ते गोपालगंज गये मुख्यमंत्री, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
डीएम , एसपी सारण सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया एस्कॉर्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
पटना से मशरक के रास्ते गोपालगंज पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्य में जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में मशरक – महमदपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। सड़क मार्ग से जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले का एस्कॉर्ट सारण डीएम राजेश मीणा एवम एसपी संतोष कुमार ने किया। मशरक से गुजर रही एस एच 90 और 73 पर पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार और डीएसपी इंद्रजीत बैठा , थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा पूरे दल बल के साथ पूरे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें।मशरक में हर सड़कों पर पूरी तरह से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थें वही जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा तों पूरे सड़कों को सील कर काफिला सुरक्षित तरीके से गोपालगंज की सीमा में प्रवेश कर गया। सड़क किनारे भारी संख्या में जमे पार्टी कार्यकर्ता फूल माला लेकर मुख्यमंत्री के स्वागत का इंतजार करते रहे लेकिन सुरक्षा कारणों से काफिला नही रुका। इधर भाजपा के राज्यसभा सांसद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशरक महावीर मंदिर के पास माला पहनाकर स्वागत किया। जिसमे तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, बीरबल कुशवाहा ,भाजपा नेता उपेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मशरक में जिला परिषद की जमीन पर आवंटित दुकानदारों ने की बैठक, दुकान निर्माण पर वर्षो से लगा ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
मशरक के स्टेशन फीडर रोड में जिला परिषद की प्रस्तावित डेढ़ सौ दुकानों का निर्माण अधर में फंसा हुआ है। जिससे आवटित दुकानदारों ने रविवार को कन्या मध्य विद्यालय में एक बैठक आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह ने की वही मौके पर अजय कुमार सिंह,प्रमोद सिंह,मनोज कुमार शर्मा,शंकर प्रसाद, विकास कुमार, नरेंद्र सिंह समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे। आवंटित दुकानदारों ने बताया कि पिछ्ले 7 वर्ष पहले टेंडर निकाली गई जिसमें 150 से ज्यादा दुकानों के लिए टेंडर के माध्यम से दुकानदारों ने प्रकिया में भाग लिया। करोड़ों की राशि जमा कर विभाग ने दुकाने आवंटित कर दी । पर आज तक निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गई। वही जो दुकानें निर्माण कर हमें आवंटित करनी थी उसका निर्माण कार्य न कराकर अस्पताल परिसर के सामने जिला परिषद की ही जमीन पर विवाह भवन का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसका सभी मिलकर पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में एक स्वर में कहां गया कि पहले दुकानों का निर्माण जरूरी है उसके बाद ही कोई अन्य निर्माण कार्य शुरू करने दिया जाएगा। उन लोगों ने बताया कि जब उनको दुकानें आवंटित की गई उसके बाद भी उनलोगो को झांसे में रखकर दो जगहों पर मार्केट निर्माण कर ली गई पर अब यह नही चलेगा।
मशरक में अवैध बालू लदा 4 ट्रक जब्त, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक में जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार की अहले सुबह एसएस 90 पर प्रखण्ड कार्यालय के पास अवैध बालू लदे ट्रक पर प्रशासन ने कारवाई की। अंचलाधिकारी सह खान निरीक्षक मशरक रविशंकर पाण्डेय , थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ चार बालू लदे ट्रक को जप्त किया।जप्त किये गए वाहनों में 12 चक्का ट्रक नम्बर यू पी 59 8875 से 1100 सीएफटी,10 चक्का ट्रक नंबर बीआर 04 जे 7786 से 800 सीएफटी, 12 चक्का ट्रक नम्बर बीआर 04 के 8386 से 1100 सीएफटी,14 चक्का ट्रक नम्बर यूपी 53एम 2346 से 1200 सीएफटी बालू लदे ट्रक को जप्त कर चालक के गिरफ्तार कर लिया गया।थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।