मशरक की खबरें ः मुख्यमंत्री के सलाहकार अजंनी कुमार सिंह और जदयू एमएलसी संजय कुमार सिंह का हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
पटना से सिवान के रघुनाथपुर में कला संस्कृति युवा विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने जाने के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर बुधवार को मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह और जदयू के एमएलसी संजय कुमार सिंह का जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की तरफ से आयोजित किया गया था वही स्वागत कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता व सारण जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह मौजूद रहें। स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं को फूल माला पहनाकर और बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित दिया गया। मौके पर फुलेंद्र सिंह, अखिलेश राम,गौतम सिंह, डॉ बलेश्वर शर्मा, उमेश सिंह समेत अन्य दर्जनों जदयू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद दोनों सिवान के रघुनाथपुर की तरफ प्रस्थान कर गए।
ट्रक की चपेट में आने से घायल की इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक महम्दपुर एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घायल शख्स की इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गई। मृतक की पहचान डुमरसन गांव निवासी उमेश साह का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई। मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए गांव लाकर दाह संस्कार कर दिए। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था वही सभी परिवार दिल्ली में रहते हैं और पिता जी वहीं पर चालक हैं। मृतक की मां छठ करने के लिए दिल्ली से गांव आई थी और मंगलवार को छठ घाट से पूजा अर्चना कर घर आई थी और आकाश को सड़क किनारे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही अनियंत्रित ट्रक के द्वारा टक्कर मारने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मशरक महम्दपुर एन एच 227 ए राम-जानकी पथ को लकड़ी के टुकड़े रख जाम कर दिया मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर आवागमन चालू कराया। वही मौके पर पहुंचे डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।
विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बुधवार को सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई ।इस दौरान शिक्षिका गायत्री कुमारी के नेतृत्व में शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा निवेदित किया एवं उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दोहराया। वही यूएमएस जजौली के शिक्षक अरविंद चौहान ने सम्राट अशोक के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि वे एक शक्तिशाली राजा थे। उन्हें चक्रवती सम्राट अशोक भी कहा जाता है। शिक्षक मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि सम्राट अशोक को भारत को एक सूत्र में बांधने वाला बताया उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक के समय वर्मा से लेकर अफगानिस्तान तक भारत एक था उन्होंने सभी से उनके बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
स्नातक चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन शुरू, नहीं कराने पर होगी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर मशरक थाना परिसर में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हुआ। चुनाव 31 मार्च को हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लाइसेंसी शस्त्र रखनें वालों का सत्यापन किया जा रहा है। चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जिन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन नहीं कराया हैं वे अपने शस्त्रो का जल्द से जल्द ही सत्यापन करा लें।
बहरौली में मोबाइल टावर से 24 बैटरी चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव स्थित एयरटेल के मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों के द्वारा ताला काट 24 पीस बैट्री चोरी करने का मामला बुधवार को सामने आया है। मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई। मामले जमीन मालिक दशरथ सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा ताला काट टावर परिसर से 24 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है।
वही उन्होंने बताया कि टावर में कंपनी के द्वारा कोई गार्ड नही रखा गया है। बुधवार को कंपनी का कर्मचारी आया जो टावर का देख रेख करता है उसी ने बताया कि ताला काट 24 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है। वही आपकों बता दें कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लगें मोबाइल टावर से बैट्री चोरी की घटनाएं पहले भी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़े
परिवहन विभाग के पत्र से ही खुली पटना डीटीओ की पोल…साल भर में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ‘खानापूर्ति’
oneplus 11 jupiter rock edition launched check price and all details – Tech news hindi
गौरी खान ने डिजाइन किया करण जौहर का घर, लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक सजा दिया हर कोना… PHOTOS