मशरक की खबरें : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, नेताओं ने जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
अग्निपथ योजना के विरोध में मशरक प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महाराणा प्रताप चौंक के पास कांग्रेस कार्यालय परिसर में सत्याग्रह आंदोलन आयोजित किया गया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मौजूद प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश प्रतिनिधि सेराज अहमद,लालबाबू सिंह, राजीव सिंह, अशर्फी सिंह की उपस्थिति में सत्याग्रह किया गया। शैलेश सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की सेना में लायी गयी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करने और इसे वापस लेने को पार्टी सत्याग्रह आंदोलन आयोजित की हैं। सोमवार को प्रात: 10 से 1 तक सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने, उनके मनोबल का अवमूल्यन करने से देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है। केंद्र सरकार ने बिना व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को थोपा है, उससे वे सभी युवा नाराज हैं है जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे। इनमें कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनके विरुद्ध गलत एफआइआर दर्ज की गई हैं। सेना को कमजोर करनेवाली अग्निपथ योजना सरकार को वापस लेनी ही होगी। यह देश के साथ विश्वासघात है।
बंगरा पंचायत के मुखिया की मनमानी से वार्ड सदस्य परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के अधिकांश वार्ड सदस्य पंचायत के मुखिया के मनमानी और सरकारी नियमों का उल्लघंन कर बिना आम सभा किए अवैध ढंग से स्वच्छता कर्मचारी का चयन करने का मामला सामने सोमवार को आया जिसमें पंचायत के अधिकांश वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया की मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय में पहुंच बीडीओ मो आसिफ को लिखित आवेदन दिया वही उनके द्वारा वरीय पदाधिकारियों को लिखित शिकायत डाक से भेज दर्ज कराई गई।
मौके पर उप मुखिया शिव कुमार राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में से दो पंचायत का चयन कचड़ा प्रबंधन में किया गया जिसमें पंचायत के हरेक वार्ड में कचड़ा प्रबंधन के तहत दो स्वच्छता कर्मचारी का चयन वार्ड सदस्य के मौजूदगी आम सभा से स्वच्छता कर्मचारी का करना हैं पर पंचायत की मुखिया लालती देवी, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह और पंचायत सचिव कृष्णदेव राम मिलीभगत कर फर्जी तरीके से पंचायती राज के सारे नियमों को अनदेखी कर गलत ढंग से चयन कर लिया जो गैरकानूनी हैं।
सभी वार्ड सदस्यों ने नियमानुसार आम सभा कर स्वच्छता कर्मचारी का चयन करने का आग्रह किया वही पहले से कागजों में चयन हुए सभी निरस्त की जाएं और कानूनी कार्रवाई की जाएं।
मशरक में कपड़े की दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री, पुलिस ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कपड़े की दुकान में अवैध शराब चोरी छिपे बिक्री करने की गुप्त सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने सोमवार को एएलटीएफ टीम के साथ छापेमारी की।
जिसमें यादव ड्रेसेज से 42 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही कपड़ा दुकानदार पुलिस बल को आता देख मौके से फरार हो गया। वही पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेडिमेट कपड़े के दुकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है जिस पर एएलटीएफ टीम को लेकर छापेमारी की गई तों दुकान में कपड़े के कार्टून में छुपा कर रखा 42 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जो 7 लीटर के करीब है।
उन्होंने बताया कि दुकानदार सियरभुक्का गांव निवासी राहुल राय पिता धुपी राय हैं जो यादव ड्रेसेज के नाम से स्टेशन रोड में दुकान चलाता है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही मौके पर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया गया। वही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
महावीरी विजयहाता प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न
सिधवलिया की खबरें : महारानी गाँव से एक वारंटी गिरफ्तार
उत्तर बिहार में विद्या भारती विद्यालयों के पचास हजार लोगों ने किया योगाभ्यास : रामलाल सिंह
टीकाकरण महा अभियान के तहत सत्रह केन्द्रों पर लगाए टीका
आम महोत्सव में भगवानपुर का किसान राम अयोध्या प्रसाद हुए पुरस्कृत