मशरक की खबरें ः अरना में करंट लगने से गाय की मौत, पशुपालक दुखी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में सोमवार को बिजली का करेंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। गाय की मौत की खबर सुनकर पशुपालक और उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पशुपालक अरना पूरब टोला गांव निवासी लालबहादुर सिंह पिता सिपाही सिंह हैं। मामले में गांव वालों ने बताया कि गाय चर रही थी बिजली के खंभे से करेट लग गई और उसकी मौत हो गई।वही बगल में ही बिजली का ट्रांसफार्मर हैं। घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई जिसके द्वारा मुवाअजा देने का भरोसा दिलाया गया। वही पशुपालक के द्वारा बाद में गढ़ा खोदकर दाह संस्कार कर दिया गया।गाय की कीमत लगभग पचास हजार के करीब बताई जा रही है।
मशरक में छोला चप बेचने के जाने के दौरान जमकर मारपीट,एक घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना बाड़ोपुर गांव में छोला चप बेचने जाने के दौरान पहले के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए घेरकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान अरना बाडो़पुर गांव निवासी स्व विदेशी साह का 39 वर्षीय पुत्र हरे राम साह के रूप में हुई। घटना के बारे में घायल ने बताया कि छोला चप बेचने जाने के पड़ोसी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के बारे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
युवक के सिर में गोली मारकर हत्या
स्वास्थ्य बीमा का महत्त्व और मौजूदा भारतीय परिदृश्य, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की अवधारणा.
नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध नीतिगत कार्रवाई.
प्रभा खेतान के साहित्य में स्त्री यंत्रणा को आसानी से देखा जा सकता है।