मशरक की खबरें : थाने में खड़ी वाहन नीलामी में दिलवाने में 80 हजार की साइबर ठगी, थानाध्यक्ष ने की मदद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना परिसर में शराब के मामले में जप्त वाहन को नीलामी में दिलवाने के नाम पर महिला से 80 हजार रुपए ठगी करने का मामला सामने आया।
ठगी की शिकार महिला मीना कुमारी ने बताया कि वह गोपालगंज में कोपरेटिव बैंक में नौकरी करती है और कटिहार घर हैं। उसने बताया कि एक अतुल नाम का शख्स उनसे मिला और बोला कि वे मशरक थाने में एसआई पोस्ट पर तैनात हैं और वाहन नीलामी में दिलवा देंगे उसी में नीलाम में दिलवाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से तीन बार में 80 हजार रुपए ले लिया गया।
जब उनको लगा कि उनके साथ ठगी हुई है तो मशरक थाना पहुंची तों लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है जिसमें थानाध्यक्ष के सामने अपनी समस्या दर्ज कराई जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल के दौरान उक्त से फोन से सम्पर्क कर उसके 80 हजार रुपए से 45 हजार रुपया तत्काल वापस आ गया वही बचा रूपया भी जल्द आ जाएगा महिला ने थाना पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के विभिन्न गांवों से अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार किया।एकावना गांव में मारपीट की घटना में घायल को इलाज के लिए इमरजेंसी 112 की टीम घायल एकावना गांव में 60 वर्षीय देवनाथ राय को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया।घायल ने बताया कि मारपीट की घटना में वे घायल हो गए हैं। वहीं बहुआरा गांव में आपसी विवाद में मारपीट में 60 वर्षीय विरेन्द्र सिंह,50 वर्षीय गुड़िया देवी और 20 वर्षीय सुधीर सिंह घायल हो गए।
घायलों का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मशरक के चैनपुर गांव में बाइक दुर्घटना में युवक को घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया घायल चैनपुर गांव निवासी इंद्रदेव मांझी का 28 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार हैं। घटना के बारे परिजनों ने बताया कि गांव में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वह घायल हो गया।
वहीं मशरक के महावीर चौक के पास बाइक पर दो शख्स की अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक घायल हो गए। घायलों में घोघिया गांव निवासी स्व सुरेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह हैं। घटना के बारे में बताया गया कि वह मशरक में केक कार्नर पर काम करता है वहीं से वापस जा रहा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसमें घायल को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े
दिल्ली विधानसभा में पहली बार दोनों शीर्ष पदों पर महिलाएं
पहली बार जीते और सीधे बन गए मुख्यमंत्री! दिल्ली में 1952 से यही है सत्ता का इतिहास…_
घर से दो किमी दूर पहाड़ी पर जाकर अपलोड करता था वीडियो, लगातार बदलता था लोकेशन, गिरफ्तार
महाकुंभ का संदेश,एकता से ही अखंड रहेगा देश
सीएम योगी ने 45 दिनों में 12 बार किया कुम्भ मेले का दौरा
झूंसी के कछार पार्किंग में खड़ी कार में आधी रात को ब्लास्ट, एक जख्मी
राज्यों के जल मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन हुआ