मशरक की खबरें : मतदान केंद्रों का डीडीसी और बीडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण डीडीसी प्रियंका रानी ने बंगरा मख्तब ,बली विशुनपुरा,कोड़राव और सामुदायिक भवन देवरिया, प्राथमिक विद्यालय मशरक, कर्मचारी भवन और प्राथमिक विद्यालय गोपालवाड़ी का बीडीओ पंकज कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां तैयारी चरम पर है। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर पेयजल,बिजली, शौचालय व दिव्यांग मतदाता के लिए रैम्प समेत अन्य कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कार्यरत रसोईया को मतदान कर्मियों के भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने को विधालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्रधानाचार्य रसोईया को पहचान पत्र और जिस मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगानी हैं उस मतदान केंद्र का संख्या अंकित करना है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली नहर पर रात्रि में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों तथा 112 की टीम के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान गनौली गांव निवासी स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह का दो पुत्र अभिनाश कुमार उर्फ बिकु कुमार तथा अमित कुमार के रुप में हुई है।
सारण से दो बिहार हैंडबॉल संघ में चयनित, बड़हिया टोला गांव में जश्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार हैंडबॉल संघ में सारण के बनियापुर निवासी सारण विधान पार्षद ई सच्चितानंद राय के चैयरमेन और मशरक के बड़हिया टोला गांव निवासी संजय कुमार सिंह के उपाध्यक्ष पद पर चयनित होने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, वहीं बड़हिया टोला गांव में ग्रामीणों ने बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। आपकों बता दें कि बिहार हैंडबॉल संघ के 22 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। चुनाव में बिहार ओलम्पिक संघ के रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में एडवोकेट शारदा कुमार ने भाग लिया।
जमीन खोद निकाला गया अवैध शराब , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के शाम घोघिया गांव में अवैध शराब के भंडारण एवम बिक्री को लेकर छापेमारी की। पुलिस वाहन देख कारोबारी भाग निकले। पानी टंकी के पास अवस्थित बंसवाड़ी में पुलिस ने शराब खोजबीन शुरू की गढ़े में मिट्टी एवम खर पतवार से ढका शराब का जखीरा मिला। ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने 13 कार्टन में 624 बोतल ऑफिसर च्वाइस फ्रूटी पैक , रॉयल स्टेज एवम इंपीरियल ब्लू 47 बोतल , पॉलिथिन दारू 121 कुल 792 बोतल में 169.35 लीटर शराब जब्त किया। ग्रामीणों से पूछताछ पर कारोबारी बीटू सिंह पिता तारकेश्वर सिंह , रवि पासवान पिता राजेश पासवान दोनो घोघीया निवासी सोनू सिंह पिता रामनाथ सिंह शेखपुरा मशरक तथा जितेंद्र साह पिता स्व विश्वनाथ साह ब्राहिमपुर ओझा पट्टी को आरोपित कर शराब भंडारण एवम बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। थानाध्यक्ष धनंजय राय के निर्देश पर छापेमारी दल का नेतृत्व पुअनि रमेश कुमार ने किया।
इधर लोकसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद होने से चर्चा का बाजार गर्म है ग्रामीणों ने बताया कि मशरक में उत्पाद थाना खुलने के बाद भी शराब पर लगाम नहीं है। उत्पाद थाना सिर्फ अवैध वसूली में लगा है।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरख में छात्र परिषद का किया गया गठन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में छात्र परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के द्वारा छात्रों को छात्र परिषद के महत्व एवं अनुशासन के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गये। तत्पश्चात छात्रों को विभिन्न पदों से संबंधित बैज एवं पट्टिका प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सदन अध्यक्ष एवं छात्र सदन नेतृत्व कर्ता को सदन के झंडे एवं बैज तथा पट्टिका प्रदान किए गए। कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में श्री अंशु कुमार ,खेल शिक्षक ने छात्रों को छात्र परिषद के माध्यम से विद्यालय में अनुशासन एवं विभिन्न कार्यक्रम में सहयोग हेतु निर्देश दिए ।कार्यक्रम में मंच संचालन श्री सुधीर कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राजकुमार शाक्य गणित शिक्षक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न शिक्षक जिसमें शैलेश कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुमार,राहुल कुमार,यज्ञ दत्त त्रिपाठी श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती जया गुप्ता ,सुश्री अलका यादव,रितेश कुमार ,नीरज कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने शिरकत किया।
आग लगने से दो फूस के घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव के वार्ड नं 16 में मंगलवार को मध्य रात्रि में दो फूस की पलानी में आग लग गई। आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया। आग बुझाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने काफी मशक्कत किया लेकिन आग के विकराल रुप को देखकर पीछे हठ गए तथा आग के विकराल रुप को देख फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्नि कांड पीड़ित चरिहारा गांव के सत्येंद्र सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिजली है। आग से पलानी में रखा कपड़ा, बिछावन, खाने का सामान और दवनी कर रखा गेहूं जलकर राख हो गया है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पीड़ित को सरकारी स्तर पर मुवाअजा दिलवाया जाएगा।
यह भी पढ़े
स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर बीईओ द्वारा प्रति हस्ताक्षर नहीं करने पर छात्रों ने किय प्रदर्शन
सड़क दुर्घटना में एक 17 वर्षीय युवक की हुई मौत जबकि दूसरा युवक गभीर रूप से हुए घायल
बिहार: नवादा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, जब्त 13 मोबाइल ने खोल दिए कई राज…
सिसवन की खबरें :मतदान केंद्रों से संबद्ध हुए एनसीसी स्काउट के