मशरक की खबरें : थाना परिसर में भारी मात्रा में शराब का हुआ विनष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में शुक्रवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मशरक थाना में एक काण्ड में जप्त की गई अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश के दंडाधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी की मौजूदगी में किया गया। सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार, मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, जमादार प्रमोद कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जप्त शराब को फोड़ कर बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के एक कांड में जब्त किए गए 308 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।जो 36 कार्टून हैं। हालांकि आपकों बता दें कि थाना परिसर में अभी भी हजारों लीटर शराब विनष्टीकरण के आदेश का इन्तजार कर रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में शुक्रवार को शिविर लगाकर सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की सलाह दी गई। शिविर की मॉनिटरिग डॉ एस के विधार्थी कर रहे थे। डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है।
शिविर के जरिये गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करने एवं सुरक्षित प्रसव के लिए खासकर उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, हेमोग्लोबिन, वजन, ब्लड टेस्ट, एचआइवी टेस्ट आदि की जांच निशुल्क की जाती है। डॉ. एस के विधार्थी ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित एवं बेहतर जांच जरूरी है। इससे प्रसव के दौरान आने वाली चुनौतियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं को नियमित रूप से अपनी सेहत की जांच करानी चाहिए। इससे प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद रहेगा । इससे प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद रहेगा। इस दौरान दर्जनों एएनएम मौजूद रहीं।
थाईलैंड से सम्मानित होकर मशरक पहुंचे डाॅ राम प्रकाश का हुआ भव्य स्वागत ! बधाई देने वालों का लगा तांता
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक, थाईलैंड से सम्मानित होने के बाद मशरक पहुंचे प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ राम प्रकाश का मशरक वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ! जबकि इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम रौशन करने पर बधाई देने कई गणमान्य लोग पहुंचे ! बधाई देने वालों में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मंटू सिंह, जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह, शिक्षक नेता कुमार प्रमोद सहित अन्य शामिल हैं ! डॉ राम प्रकाश ने बताया कि केंट फार्मास्यूटिकल्स के तत्वाधान में थाईलैंड की राजधानी बैकाक स्थित होटल सेंटर पटाया में आयोजित चार दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है ! उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य विश्व में होमियोपैथी चिकित्सक का चरणबद्ध तरीके से विकास और वैज्ञानिक बदलाव लाना था ! आने वाले दिनों में चैलेंजेज बढते जा रहे हैं ! बढती जटिलताओं के बीच होमियोपैथी को जन जन तक पहुंचाने की कोशिश को लेकर कांफ्रेंस में दुनियाभर के चिकित्सक शामिल हुए !जिसमें दर्जनों चिकित्सक को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया !
मशरक में आग लगने से पलानी और भूसा का बेढ़ी जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के बली विशुनपुरा गांव में गुरुवार की रात आग लगने से भूसा रखने वाला बेढ़ी और मवेशी बांधने वाला पलानी जलकर राख हो गया।घटना की सूचना पर शनिवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वरूण राय और वार्ड-9 के सदस्य कृष्णा कुमार ने पहुंच अग्निकांड पीड़ित को सांत्वना दिया। घटना में अग्निकांड पीड़ित बली विशुनपुरा गांव निवासी मंजू देवी पति हरिकिशोर राय है। घटना के बारे में मंजू देवी ने बताया कि सभी परिवार सोएं हुएं थें कि रात्री में अचानक तेज लपटे उठने लगी जब तक परिवार के लोग मवेशी को वहां से हटाते और चिल्लाते ,जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक भूसा रखनें वाला बेढ़ी और पलानी जलकर राख हो गया।आग कैसे लगी यह यह पता नहीं चल पाया है। वैसे आग से मवेशी का खाने वाला भूसा, गेहूं और पलानी जलकर राख हो गया।
मशरक प्रखंड तरंग मेधा उत्सव के सफल प्रतिभागी समारोह आयोजित कर पुरस्कृत।
सीनियर वर्ग में राजकीयकृत उच्चतर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव के सफल प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न दो दिवसीय प्रतियोगिता में सफल 40 छात्र छात्रा समारोह में शामिल हुए । मशरक बीआरसी सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी एवम थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में तन्म्यता से भाग लेना चाहिए । इसी का प्रतिफल है कि तीन सौ छात्र छात्राओं के बीच से 40 प्रतिभागी आज के इस सभागार में बैठे है। जो सोमवार से जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में मशरक का प्रतिनिधित्व करेंगे। समारोह का संचालन राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया , अरुण कुमार पांडेय , राजकिशोर साह , ओमप्रकाश कुमार, शिक्षक विनय कुमार सिंह , रहमत अली मंसूरी , सूरज कुशवाहा , चंदन कुमार , रामाशंकर साहनी ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
सीनियर वर्ग में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक को विजेता ट्रॉफी दी गई जबकि अपग्रेड प्लस टू स्कूल गंडामन ने उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय बहादुरपुर को विजेता जबकि मध्य विद्यालय सिकटी को उपविजेता ट्रॉफी अतिथितो ने प्रदान किया ।
प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा का परिणाम इस प्रकार रहा।
वरीय वर्ग , सामान्य ज्ञान एवम क्विज प्रतियोगिता
प्रथम – नीरज कुमार यादव , द्वितीय – लक्की कुमार
उच्च विद्यालय मदारपुर। तृतीय – शारदा कुमारी, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक एवम सौम्या कुमारी उच्च विद्यालय चैनपुर।
निबंध प्रतियोगिता – प्रथम अनु कुमारी , राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक , द्वितीय – निधि कुमारी , उच्च विद्यालय हरपुरजान, तृतीय – चांदनी प्रवीण उच्च विद्यालय गोढ़ना,। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पलक सिंह , उच्च विद्यालय चैनपुर , द्वितीय मनीषा कुमारी , अपग्रेड प्लस टू गंडामन , तृतीय – राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक,
क्रास वर्ड प्रतियोगिता – प्रथम अतुल सिंह उच्च विद्यालय ब्राहिमपुर, द्वितीय – हिमांशु शेखर उच्च विद्यालय बहुआरा, तृतीय शंभू प्रसाद राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक,
जूनियर वर्ग के सामान्य ज्ञान क्विज में प्रथम संदीप कुमार , द्वितीय अतुल गौरव मध्य विद्यालय सिकटी , तृतीय आदित्य कुमार मदारपुर एवम हिमांशु कुमार मशरक आश्रम, स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशु मिडिल स्कूल चैनपुर , द्वितीय दिनय कुमार रामदेव मिडिल स्कूल मशरक, ममता कुमारी मिडिल स्कूल कर्णकुदरिया, आशु भाषण में प्रथम प्रियांशु कुमार मध्य विद्यालय बहादुरपुर, द्वितीय ज्योति कुमारी रामदेव मिडिल स्कूल मशरक तृतीय साहिदा प्रवीण आदर्श मध्य विद्यालय मशरक सहित अन्य प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत हुए।
मशरक मे दरवाजे पर बधी आधा दर्जन बकरी चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के सामने बरामदे में बँधी स्कार्पियो सवार चोरो द्वारा बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वही बकरी चोरी की पूरी घटना दुमदुमा शिव मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।मामले में बकरी पालक कौशल्या देवी ने घटना के बारे में बताया कि मंगलवार की रात्रि में घर के बरामदे में बंधी 2 बकरी और चार खस्सी और एक मोबाइल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई।सुबह में आस पास के लोगो द्वारा शिव मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी की जाँच की गई तो चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी।वही बकरी पालक ने बताया कि सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल स्कार्पियो यूपी 15 एफ 7094 मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खलपुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वहाँ स्कार्पियो में बकरी की रस्सी से बकरी पालक द्वारा पहचान की गई। दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को मढ़ौरा थाना पुलिस द्वारा ने अपने कब्जे में ले लिया है।बकरी चोरी की घटना से बकरी पालको में भय का ब्याप्त है।मामले में बकरी पालक में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
समृद्ध देश अपने स्कूली बच्चों को खाना देने में आनाकानी करने लगा है,क्यों ?
बिहार में नौकरी की बहार,तो क्या कम पड़ जायेंगे अभ्यर्थी ?
दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ से तीसरी बार 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी
भगवानपुर हाट की खबरें : विधायक ने किया तीन सड़को का शिलान्यास