मशरक की खबरें : धनौती रसौली पानापुर मुख्य सड़क ईट गिरा ग्रामीणों ने जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक धनौती रसौली पानापुर मुख्य जर्जर सड़क पर ग्रामीणों ने ईट रख जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में माया सिंह, चंदन सिंह ,धनन तिवारी,शिव कुमार यादव, संजय सिंह समेत अन्य ने जर्जर सड़क की हालत में सुधार को जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि मशरक रेलवे स्टेशन से धनौती रसौली होते हुए पानापुर प्रखंड कार्यालय होते हुए सतजोड़ा में एन एच 227 ए राम जानकी पथ को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी हुई है वहीं शिकायत करने पर कोई भी सुधार नहीं हो रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं वहीं मशरक में बनियापुर विधानसभा और धनौती रसौली होकर पानापुर तक तरैया विधानसभा क्षेत्र में हैं। दो विधायकों के क्षेत्र में होने के बावजूद सड़क बनना तो छोड़िए मरम्मत तक नहीं हो रहा है। वहीं सड़क मशरक से पानापुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हैं जो दर्जनों गांवों को जोड़ती है पर इसकी हालत जर्जर बनी हुई है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन घायल
मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग गांवों में अलग-अलग घटनाओं में मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ, वही थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी। पूरब टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में स्व खलील अहमद की 62 वर्षीय पुत्र अहमद हुसैन अंसारी और वाहिद अख्तर की 45 वर्षीय पत्नी मोहजबीन बेगम घायल हो गए।
रामघाट गांव में दवा लेने बाजार जा रहें युवक अभिषेक कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया वहीं पाकेट से नगदी और गले से सोने का चेन छीन लिया गया। वहीं पूरब टोला गांव में आपसी विवाद में मारपीट में पूरब टोला निवासी रविंद्र सिंह का 29 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी इन्द्रासन प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार प्रसाद घायल हो गए।
शरीर नश्वर है,जीवन भगवान की भक्ति के लिए : स्वामी सत्यप्रकाश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के मगुरहा गांव में आयोजित दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ में गुरुवार को प्रवचन में पहुंचे महर्षि आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर के स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज का आयोजन कर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर गद्दी पर सम्मानित किया। वहीं संत स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज ने अपने प्रवचन कथा में जुटी भक्तों को भक्ति रस कथा में कहां कि सत्संग से मानव जीवन का निर्माण होता है क्यूंकि सत्संग जीवन निर्माण का महाविद्यालय हैं। संत इसमें जीवन निर्माण में विवेक दृष्टी प्रदान करते हैं। जिससे जीवन में धर्म और अधर्म के बीच का मर्म साफ साफ दिखता है।
जिससे मानव जीवन में धर्म पथ का चयन कर अपना लोक परलोक दोनों उतम बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह शरीर नाश्वर है। आत्मा अमर है। अजर है और अविनाशी है। हर एक व्यक्ति में परमात्मा निवास करता है। इसलिए सृष्टि में किसी से भी नफरत नहीं करनी चाहिए। दूसरे के साथ नफरत करने वाला व्यक्ति आत्मबोध से दूर होता जाता है। अहिसा पर चर्चा करते हुए स्वामी जी ने बताया कि यदि धीरज शांति भले-बुरे का ज्ञान की जानकारी चाहते हैं तो अंदर-बाहर से अहिसक बने। अहिसा निर्बल और डरपोक का नहीं, वीरों का धर्म है। मौके पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,बलिराम सिंह, सुखदेव सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
सर्वे के लिए की गयी त्रिसिवाना एवं मुस्तकील की खोज
सिसवन की खबरें : भगवान की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता
नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा, पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार
8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित