मशरक की खबरें ः  बिजली बिल बकाया रखनें वाले उपभोक्तओं का कटा कनेक्शन

मशरक की खबरें ः  बिजली बिल बकाया रखनें वाले उपभोक्तओं का कटा कनेक्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मश्रक‚ सारण (बिहार)

सारण मशरक प्रखंड के कवलपुरा और मठिया ग्राम में अत्यधिक बकाया होने के कारण बिजली विभाग की टीम के द्वारा सोमवार को कनेक्शन काट दिया गया। विधुत अभियंता विक्रम कुमार ने बताया कि कवलपुरा और मठिया गांव में कुल मिलाकर 11 लाख बकाया है। बार बार आग्रह के बाद भी इन दोनों गांवों के लोगों के द्वारा बिजली बिल जमा नही किया जाता है। कनेक्शन काटने के दौरान गांव के कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा कुछ दिन का समय मांगा गया है, जिसमें सभी ने आश्वस्त किया कि सभी लोग जल्द से जल्द बिजली बिल बकाया जमा कर देंगे। जेई विक्रम कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड में सबसे ज्यादा बकाया इसी गांव के उपभोक्ताओं के यहां हैं।वही प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की दूसरी टीम द्वारा बंसोही में 22,मशरक स्टेशन रोड, तख्त ,डुमरसन ,बंगरा ,चांद बड़वा , गंडामन गांवों में कुल मिलाकर 88 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है।वही उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध है की सभी उपभोक्ता ससमय बिजली बिल जमा कराना सुनिश्चित करे अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

 

 

 

मशरक जंक्शन के पास भाई ने भाई को मारा चाकू, घायल सदर रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मश्रक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के मशरक जंक्शन के पास रविवार को बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई से बक झक करने के दौरान नशे की हालत में अपने छोटे भाई पर बास और चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां जहां उनकी पहचान मशरक जंक्शन निवासी स्वर्गीय गणेश बासफोड़ का 42 वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में हुई। घायल मोहन राम ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि बड़े भाई बसंत बासफोड़ ने आते ही गाली गलौज करते हुए बास से पीटना शुरू कर दिया फिर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया । घायल के द्वारा इलाज के बाद थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मामले में आस पास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच शराब बेचने को लेकर विवाद पहले भी हुआ था उसी को लेकर विवाद में मारपीट की घटना हुई है।

 

 

कवलपुरा गांव में शराब बेचते और खरीदते दो धंधेबाज 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मश्रक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में रविवार को थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए दो शराब धंधेबाज को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कवलपुरा गांव निवासी भोला मियां और सेमरी गांव निवासी मोहित राय को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एकारी को हराकर मदनसाठ बना चैंपियन

स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एकारी को हराकर मदनसाठ बना चैंपियन

भय एवं भूख से लड़ता सिधवलिया का अंशु अपने घर पहुँचा

बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान जिले को मिला दोहरा खिताब।  सीनियर महिला हैंडबॉल टीम बनी चैंपियन जबकि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी बनी उप विजेता

किन्नर की बेवफाई युवक को रास नहीं आया, बॉयफ्रैंड के साथ देखा तो मारी दोनों को गोली

स्‍कूल प्र‍िंस‍िपल के ड्राइवर ने चुरा लिया एडम‍िशन फीस के 22 लाख, पुल‍िस के हत्‍थे चढ़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!