मशरक की खबरें :  पांच व दस हजार मीटर रेस के साथ आज शुरू होगी जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता

मशरक की खबरें :  पांच व दस हजार मीटर रेस के साथ आज शुरू होगी जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रविवार को होगा विधिवत उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन और तरैया के संयुक्त तत्वावधान में नदी तीर मैदान, सरेयां बसंत में आयोजित 39 वीं जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शनिवार को पुरुष वर्ग के 10 हजार व महिला वर्ग के पांच हजार मीटर दौड़ के साथ शुरु होगी. शुभारंभ आयोजन अध्यक्ष सह मुखिया प्रियंका सिंह, सचिव सुजीत सिंह व परशुराम स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक विक्की कुमार करेंगे. वहीं विधिवत उद्घाटन समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा. उक्त जानकारी जिला संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

आयोजन सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप देने में उपाध्यक्ष धीरज सिंह, मुखिया दिलीप सिंह, रंजन कुमार सिंह, वीकेश कुमार व छोटू आदि लगे हुए हैं. खिलाड़ियों का आगमन शुरु हो गया है. कुल तीन सौ पुरुष व महिला खिलाड़ियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है. मैदान, ट्रैक और उपस्कर पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने बताया कि अंडर 14, अंडर 16 के बालक व बालिका और पुरुष व महिला वर्गों में 100 से लेकर 10 हजार मीटर दौड़ के साथ ही लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, जवेलिन थ्रो समेत कुल 34 इवेंट कराए जाएंगे. प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार की संध्या में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफलता और खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों और अतिथियों के स्वागत के लिए आयोजन समिति पूरी तरह मुस्तैद है.

 

मशरक में बंद मकान में चोरी, थाना पुलिस से लगाई गुहार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव के लक्ष्मी देवी पति सुरेन्द्र सिंह के बंद मकान में चोरो द्वारा छत के रास्ते घुस चोरी करने का मामला सामने आया है। महिला अपनी घर मे ताला बन्द करके पुत्री की डिलिवरी के लिए दिल्ली गई थी कि पड़ोसी लोगों द्वारा पता चला कि सीढ़ी घर के दरवाजा के ताला तोड़कर तीन सोने की अगुंठी सहित पीतल का बर्तन सेट चोरी कर ली गई है। महिला ने बताया कि पड़ोस के ही बिपिन ठाकुर द्वारा चोरी करने की बात स्वीकार की गई, मगर बाद मे अपने बयान से पलट गया। मामले में थाना पुलिस जांच कर रही हैं ‌।

 

बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाने पर, बैंक करेगी संपति पर कब्जा, मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मशरक शाखा से 2 लोगो के द्वारा बैंक से ऋण लेकर नहीं जमा करने के कारण सारण समाहरणालय से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। संपति पर ऋण लेने के बाद तय समय पर ऋण जमा नहीं करने पर संपति होगी जप्त, इस संबंध में सीओ रवि शंकर पांडेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में ऋण लेने वाले मशरक तख्त गांव निवासी मंजू देवी जलेश्वर साह और मशरक स्टेशन रोड निवासी श्याम बाबू प्रसाद रस्तोगी पिता स्वर्गीय गौरी शंकर प्रसाद की परिसंपत्ति होगी जप्त, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैंक अधिकारी के समक्ष 5 नवंबर 2022 को कार्रवाई की जाएगी। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़े

पंद्रह दिन के पैरोल पर जेल से निकले आनंद मोहन

बालू और दारू के खेल में पुलिस अधिकारियों के ऊपर गाज गिरना शुरू हो गया

जिले के सभी प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) अभियान की हुई शुरुआत:

सिधवलिया की खबरें :  प्रेरकों की हुई बैठक

बुजुर्ग बाप का रहने का झोपड़ी का घर बेटा ही उजाड़ रहा है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!