मशरक की खबरें : दिव्यांगो के शिविर का हुआ उद्घाटन, दिव्यांगो की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम भारत सरकार के सौजन्य से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया । इस शिविर का आयोजन महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अथक प्रयास से हुआ है। इस शिविर में क्षेत्र के काफी संख्या में दिव्यांग उमड़े। इसमेें सैकड़ों दिव्यांगों की जांच की गई वही चयनित दिव्यांगों को जल्द ही शिविर आयोजित कर उपकरण दिए जाएंगे। शिविर का उद्घाटन बीडीओ मो आसिफ,प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सुनील सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, राकेश महंथ ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि हम लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं भगवान नहीं हैं पर महाराजगंज भाजपा सांसद को वे धन्यवाद देते हैं जिन्होंने मशरक प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगो की दिक्कतों को देखते हुए कैम्प का आयोजन करवाया उन्होंने जो प्रयास किया है वह हम लोगों की मदद से लेकिन हम लोग प्रयास से लोगों तक पहुंचाया जाए।जिससे दिव्यांगो को फायदा होगा। जो सरकार व्यवस्था की है। बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि इस कैंप में जिन लोगों का नाम दर्ज हो जाएगा। उनलोगों का सर्टिफिकेट बन जाएगा और उनको जल्द ही कैंप आयोजित कर यंत्र वितरण किया जाएगा।वही भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग भाई बहनों के सहुलियत के लिए भाजपा सांसद के द्वारा दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें काउन्टर बनाया गया है। जिसमें आय प्रमाण पत्र से लेकर दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाने की भी व्यवस्था की गई है।
भारत जोड़ो यात्रा अंतर्गत प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा निकाला गया पदयात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा माननीय राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत निकाला जा रहा है,
जिसके अंतर्गत गुरूवार को मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सारण जिला कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत जोड़ो उद्देश्य को लेकर सैकड़ों कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पदयात्रा की शुरुआत मशरक प्रखंड अवस्थित कांग्रेस कार्यालय के पास से शुरू किया गया, यह पदयात्रा मशरक शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरा।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता केदारनाथ सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, कांग्रेस नेता लालबाबू सिंह, कांग्रेस नेता सेराज अहमद, विक्रमा सिंह के साथ-साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस और एएलटीएफ ने चलाया अभियान,500 लीटर महुआ फास नष्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में बड़ी मुसहर टोली में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया।
मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस जमादार भृगुनाथ सिंह और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की संयुक्त अगुवाई में पुलिस बल के साथ बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान जंगलों, खेतों में छुपाकर रखे गये महुआ फास को निकाल नष्ट कर दिया गया और गैलन,उपकरण को एक जगह कर आग लगा नष्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़े
मधुबन हार्ड वेयर दुकानदार से तीन उच्चकों ने पैसा व मोबाइल छीन हुए फरार
श्रेया धनवंतरी बिकिनी पहन हुई ट्रोल्स,कैसे?
पानापुर की खबरें : तीन मवेशियों की चोरी
तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में खुशी कुमारी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाई
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस क्यों मनाया जाता है ?