मशरक की खबरें :  दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला मशरक में प्रारंभ ,निकला भव्य जुलूस

 

मशरक की खबरें :  दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला मशरक में प्रारंभ ,निकला भव्य जुलूस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


भव्य जुलूस के साथ मशरक के डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला प्रारंभ हो गया।महावीरी झंडा मेला 12 एवं 13 सितम्बर को आयोजित हो रहा है। दो दिवसीय महाबीरी पूजन सह अखाड़ा मेला में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है। सभी स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी है। डुमरसन बाजार के महावीर स्थान से गाजे बाजे ढोल के साथ जुलूस में घोड़े भी शामिल हुए।

विभिन्न आखाड़ा में खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया गया वही सभी जुलूस में तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा था। गुरुवार को पहले दिन पारम्परिक हथियारों के साथ जुलूस व रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही 13 सितंबर को जुलूस, दंगल प्रतियोगिता व मेला तथा रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मेला के आयोजन को लेकर अखाड़ा समितियों में काफी उत्साह देखने को मिला वही पूरे बाजार में मेले के दौरान दुकानों पर रौनक देखी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ खुद हर गतिविधि पर विशेष नजर बनाएं रहें। जुलूस यात्रा में श्री राम भक्तों के द्वारा काफी संख्या में अपने पारंपरिक हथियार, भगवान ध्वज, राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, माता सीता, बजरंग बली, शंकर भगवान के साथ साथ सभी देवी-देवताओं की झांकी देखने को मिली। मौके पर आयोजन समिति में मुखिया बच्चा लाल साह,संजय साह , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत कई अन्य मौजूद रहें।

 

 

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाई कर्मियो ने ठीकेदार और सुपरवाइजर पर दर्ज कराई प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया,विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में में लगें सफाईकर्मियों की 5 वे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल से इलाके में सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। वहीं हड़ताली सफाई कर्मियो द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी देने और जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल करने को लेकर ठीकेदार और सुपरवाइजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले मे सिसई गांव निवासी मुन्ना बॉसफोड़ द्वारा दिए गए दर्जनो सफाई कर्मियो के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मे कहा गया है कि मजदूरी बढ़ाने सहित अन्य मांग को लेकर सफाई कर्मी 7 सितम्बर से हड़ताल पर है।इस दौरान हड़ताल तोड़ने को लेकर दाउदपुर बंगरा गांव निवासी मुन्ना सिंह, श्यामबाबू सिंह और मशरक के सुपरवाइजर अमन कुमार सिंह, शैलेश कुमार महतो द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया।जबकि सभी 35 सफाई कर्मी मशरक नगर पंचायत के गठन से ही कार्यरत है। सफाई कर्मी मजदूरी मे बढोतरी, पहचान पत्र निर्गत करने और सुरक्षा के उपकरण की मांग को लेकर अड़े हुए है।उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक काम पर नही लौटेंगे। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि सफाईकर्मियों के तरफ से दिए आवेदन पर 11 सितम्बर को कांड संख्या 541/24 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ‌

 

कार की चपेट में आने से महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना परिसर के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से महिला को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल खैरनपुर गांव निवासी बतार मांझी की 48 वर्षीय पत्नी छठिया देवी हैं जो बाजार के लिए घर से मशरक आई थी कि अनियंत्रित कार की चपेट में आ गयी। घायल हालत में थाना पुलिस ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

 

यह भी पढ़े

डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन

सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया

जंगल में गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट लंबा अजगर,सीन देखकर सिहर जाएंगे आप

कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति

बनियापुर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार 

सीजेआई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का हुआ निधन

Leave a Reply

error: Content is protected !!