मशरक की खबरें : केक काटकर डॉक्टर ने मनाया डॉक्टर्स डे , मरीजों के बीच बांटी मिठाइयां
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक में शुक्रवार को डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया। महाराणा प्रताप चौंक के पास प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के आवास पर पर डॉ श्री पांडेय ने मरीजों और अस्पताल कर्मी की मौजूदगी में केक काटा और चिकित्सीय जीवन के दौरान प्राप्त किए गए अनुभव बांटे।
इस दौरान बड़ी संख्या में मरीज और शुभचिंतक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज का दिन जितना डॉक्टरों के लिए महत्वपूर्ण है उससे ज्यादा इसका महत्व एवं श्रेय नर्सिंग स्टाफ को जाता है।
जिनके अथक प्रयासों से ही कोई भी चिकित्सक किसी भी मरीज का स्वास्थ्य जांच कर पाता है। कार्यक्रम में कोरोना, टीवी और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए।
साथ ही उन्होंने चिकित्सक पेशे में आएं नये चिकित्सकों को सलाह दी कि सभी को अपना व्यवहार नम्र रखना चाहिए ताकि मरीज और मरीज के साथ आएं परिजनों को कोई परेशानी न हो।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, बजरंग दल के नंदन बाबा,रामजी सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बारिस की पानी नाली में गिरने के विवाद में मारपीट में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोढना गांव में गुरुवार को नाली में बरसात का पानी भरने और उसे दरवाजे पर फेकने के विवाद में मारपीट हो गई।
जिसमें दो महिला घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराई गई जहां महिला की पहचान गोढना गांव निवासी भिखारी साह की 36 वर्षीय पत्नी देवती देवी और जितेन्द्र साह की 35 वर्षीय पत्नी कांति देवी के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार का 4 जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण.
धर्म सम्राट के नाम डाक टिकट जारी होना गर्व की बात – विश्वंभर नाथ मिश्र
सिधवलिया की खबरें : महिला को मारपीट कर उसके जमीन पर कब्जा जमाया