मशरक की खबरें – आंगनबाड़ी कार्यालय में पोषण माह की समाप्ति पर आयोजित कार्यक्रम में डीपीओ ने लिया भाग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) आंगनबाड़ी कार्यालय मशरक में पोषण माह की समाप्ति पर रंगोली द्वारा पोषाहार के विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शनी लगाया गया था, इस प्रदर्शनी में प्रसूति महिला एवं गर्भवती महिला के लिए सभी प्रकार का पौष्टिक आहार का प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया था, इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि गर्भवती महिला को एवं प्रसूति महिला को कौन-कौन सा आहार कब कब देना होगा इसको विस्तार पूर्वक प्रदर्शनी में बताया गया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिला को हरा साग सब्जी, हरा सलाद देने की बात हुई, प्रदर्शनी के द्वारा बताया गया कि नवजात बच्चे को ईनीमिया बीमारी से कैसे बचाया जाए, इस प्रदर्शनी के द्वारा यह भी बताया गया की इस माह से छोटे-छोटे बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा पौष्टिक लड्डू बना कर खिलाना है इस पर विशेष प्रकाश डाला गया। मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारण डीपीओ उपेंद्र ठाकुर आईसीडीएस के द्वारा निरीक्षण एवं पोषण माह की समापन की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीपीओ शशि कुमारी, सलाहकार नेहा कुमारी, कार्यालय सहायक गीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, सेविका रिंकू देवी बिंदु देवी मधुरानी सिन्हा, तेतरा सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी उपस्थित रही।
मशरक में बाइक सवार ने साइकिल सवार को कुचला,निजी क्लीनिक में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के पास बुधवार की शाम बाइक सवार के द्वारा जान से मारने की नियत साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सीवान में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया घायल साइकिल सवार की पहचान बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी स्व ठाकुर साह का 55 वर्षीय पुत्र विक्रमा साह के रूप में हुई। मामले में गुरूवार को मशरक थाना पुलिस में घायल की पतोहू मीना देवी पति उमेश प्रसाद ने आवेदन दिया जिसमें उसने बहरौली पांडेय टोला गांव के ही दीपक ठाकुर समेत दो लोगों को दुर्घटना में घायल कर जान से मारने के लिए आरोपित किया है। बताया कि उसके ससुर साइकिल से मशरक से वापस घर आ रहें थें कि चंदेश्वर मोड़ के पास दीपक ठाकुर ने बाइक से टक्कर मार घायल कर दिया। थाना पुलिस दिए आवेदन पर जांच-पड़ताल कर रही है।
मशरक पंचायत चुनाव नामांकन में चौथे दिन 410 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, पुलिस बल रही सतर्क
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायत में चल रहे नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ से मुख्य सड़क पर वाहनों की भीड़ लगी रही।प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर फूल बेचने वालों ने भी खूब कमाई की। हालांकि कार्यालय गेट पर लगे बैरियर से अंदर किसी भी समर्थक को पुलिस प्रशासन ने नही घुसने दिया। सीओ ललित कुमार सिंह,थानाध्यक्ष राजेश कुमार , हेल्प डेस्क इंचार्ज अरुण पाठक सहित अन्य पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे । प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय कर नामांकन कार्य पूर्ण कराने में देर शाम तक जमे रहे। मुखिया पद से नामांकन करने वाले प्रमुख लोगो मे मदारपुर पंचायत से डॉ जितेन्द्र सिंह की माँ मीना देवी सिर्फ प्रस्तावक एवं समर्थक के संग बगैर भीड़ भाड़ के प्रखण्ड कार्यालय पहुँची। मीना देवी ने नामांकन के बाद कहा कि पंचायत में विकास एवं खुशहाली लाने की ठानी है इसीलिए बगैर दिखावे के मतदाताओं की राय से नामांकन करने पहुँची। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ ने बताया कि गुरुवार को मुखिया पद पर 32, पंचायत समिति सदस्य पर 36 , सरपंच पद पर 13,पंच पद पर 126, वार्ड सदस्य के पद पर 203 नामांकन दाखिल हुआ।
यह भी पढ़े
भाई ने सगी बहन से बार-बार किया रेप, मरा बच्चा पैदा हुआ तो दफना दिया, अब कोर्ट ने दी कड़ी सजा
कांग्रेस के इतिहास में अब तक 63 बार ऐसे मौके आए, जब नेताओं ने अलग होकर नई पार्टी बना ली।
मॉब लिंचिंग! चोरी के आरोप में युवक को लाठी-डंडे और रॉड से पीटा,मौत.