मशरक की खबरें : नगर पंचायत की सड़क अतिक्रमित होने से फीडर रोड पर पैदल चलना मुश्किल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक नगर पंचायत की सभी मुख्य सड़क अतिक्रमण से संकीर्ण हो गई है। सबसे बुरा हाल स्टेशन फीडर रोड की है जिसपर त्यौहार के दिनों में बड़ी भीड़ को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। फीडर रोड डाक बंगला चौक से लेकर सेंट्रल बैंक , स्टेशन चौक तक जाने में वाहन प्रतिदिन रेंगते हुए चल रहा है ।
जिला परिषद चूरी मार्केट के पास सड़क किनारे बगैर पार्किंग के बहुमंजली मार्केट बना रहे व्यवसाई द्वारा मुख्य मार्ग पर महीनों से ही बालू ईंट गिरा आवागमन को प्रभावित किया गया है । जिसे जिला परिषद के साथ साथ नगर पंचायत भी अनदेखी कर रहा है । चर्चा है दबंग प्रवृति के इन लोगों ने नगर पंचायत अधिकारी से लेकर प्रतिनिधि तक सेटिंग कर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है जिससे आम लोगों सहित स्कूली बच्चों , मरीज , वृद्ध एवं महिलाओं को आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बताते चले कि इसी मार्ग पर मार्केट बनाने के नाम पर एक दशक पूर्व जिला परिषद ने करोड़ों रुपए जमा कराया है किंतु मार्केट बनाने को लेकर आज तक पहल नहीं हुई । नगर पंचायत मुख्य मार्ग के उत्तर जैसे तैसे नाला बना लाखों रुपए का हेराफेरी करने में जुटा है । नाला निर्माण को लेकर सरक की मापी भी नहीं कराई गई और ना ही सरक किनारे लगे बिजली के खंभे को किनारे किया गया है जिससे सरक का अस्तित्व भंवर में है।
मकान ढलाई में मोटर चलाने में बिजली का लगा करेंट, युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सीएचसी में एक युवक को बिजली का करेंट लगनें से अचेतावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। युवक तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी बह्मा साह का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि मकान की ढलाई का कार्य चल रहा था कि उसी दौरान पानी का मोटर चलाने के दौरान बिजली का करेंट लगनें से अचेत हो गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।
यह भी पढ़े
11वां दर्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2024 में बीबी न्यूज़ के एडिटर ब्रजेश मेहर हुए सम्मनित
पंचायत सचिवों के संगठनात्मक बैठक में इंद्रदेव चुने गये जिलाध्यक्ष
पंचायत सचिवों के संगठनात्मक बैठक में इंद्रदेव चुने गये जिलाध्यक्ष