मशरक की खबरें : चैनपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य से सड़क जर्जर,आवाजाही में हो रही परेशानी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महमदपुर एस एच 90 जो मशरक के रास्ते राजधानी पटना को छपरा, गोपालगंज, सिवान और उतर प्रदेश जाने वाली सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मशरक महाराजगंज दुरौधा रेलखंड पर रेल प्रशासन की ओर से करोड़ों की लागत से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कई साल बीत गए लेकिन ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा और चालू नहीं होने से लोगों को नीचे की जर्जर सड़क पर आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। लोगों को ऊबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
आवाजाही करने के लिए बनी सर्विस रोड और डायवर्जन की सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ती है। बारिश में पानी होने से सड़क कीचड़ युक्त और जलजमाव से गाड़ी फस जा रही है वही जर्जर सड़क की वजह से प्रतिदिन दुर्घटना हो रहीं हैं पर कोई भी इस समस्या के तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है।
स्थानीय आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह बताते हैं कि बरसात से सड़क जर्जर हो गई है वही इस रास्ते हजारों छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है पर सड़क जर्जर होने से बड़ी समस्या हो रही प्रशासन को इसका निर्माण जल्द से जल्द कराना चाहिए वही ओवरब्रिज के नीचे से कवलपुरा पंचायत की दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाली सड़क का तो सबसे बुरा हाल है। बताते हैं कि ओवरब्रिज निर्माण के कारण नीचे से गुजर रही जर्जर सर्विस सड़क से लोगों को चलना काफी दुर्लभ हो गया है।
सारण आयुक्त का मशरक में हुआ ठहराव, सिवान से जा रही थी छपरा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सिवान शीतलपुर एस एच 73 से होकर मशरक के रास्ते छपरा जा रही सारण प्रमंडल की आयुक्त का मंगलवार को मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास कमलावती सदन में कुछ घंटो के लिए ठहराव हुआ। कमलावती सदन में उनका स्वागत प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय, महिला चिकित्सक डॉ सुनिता तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, मुन्ना पांडेय, शिक्षिका किरण कुमारी ने सारण आयुक्त श्री मती पुनम को भागवत गीता पुस्तक की प्रति भेट की और उनका सादर अभिनन्दन किया। सारण आयुक्त सिवान से छपरा जा रही थी। मौके पर बीडीओ मशरक मो आसिफ, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे। आपकों बता दें कि सारण आयुक्त की बाल सखा हैं महिला चिकित्सक डॉ सुनिता तिवारी। महिला चिकित्सक डॉ सुमन तिवारी ने बताया कि यह मुलाकात एक पारिवारिक मुलाकात हैं।
मशरक के युवक की गुरूग्राम में 17 वी मंजिल से गिरकर मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी युवक की हरियाणा के गुरूग्राम में निर्माणाधीन इमारत की 17 वीं बिल्डिंग से क्रेन टूटने से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मंगलवार की रात सोनौली गांव में परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया वही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी ने परिजनों को सांत्वना दिया। मृत युवक सोनौली गांव निवासी विनय तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र नवीन तिवारी हैं। परिजनों ने बताया कि वह चार महीने पहले ही बहन की शादी कर रोजगार के लिए हरियाणा के गुरूग्राम में जाकर वेल्डर का काम कर रहा था। मृतक दो भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा है और अविवाहित हैं। वही उसकी ही कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता था।मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरूग्राम में सेक्टर 77 मे अपार्टमेंट निर्माण कार्य के लिए 17वीं मंजिल पर क्रेन बांधी गई थी जो सामान ऊपर-नीचे लाने ले-जाने का काम करती थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोहे की एंगल से बनी इस क्रेन को वह मजदूर के साथ खोल रहा था। एक एंगल को ये खोल चुके थे। जबकि बाकी एंगल खोल रहे थे। इस दौरान जिस एंगल पर वह खड़ा था, अचानक वो एंगल टूट गया जिससे वह नीचे गिर गए। जिसमें उसकी मौत हो गई। शव को गांव लाने के लिए परिजन गुरूग्राम चले गए।
मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर अनियंत्रित कार सवार को बचाने में ट्रक गढ़े में गिरा,बिजली पोल क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित कार सवार को बचाने की चक्कर में ट्रक सड़क किनारे बिजली का पोल तोड़ते हुए गढ़े में चली गई हालांकि दुर्घटना में जान माल की कोई बड़ी हानि नही हुई। घटना के बारे में ट्रक चालक छपरा के मखदुमगंज निवासी रंजय कुमार ने बताया कि वह सिवान की तरफ जा रहा था वही सिवान की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार के अचानक सामने आ जानें उसे बचाने की कोशिश में वह बिजली के पोल से टकराते हुए गढ़े में चला गया।बिजली पोल टूटने से इलाके की बिजली बाधित हो गई। वही बिजली के चले जाने से बड़ी घटना होने से बच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने मामले में जायजा लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।