मशरक की खबरें : नगर पंचायत चुनाव के लिए सभी 29 बुथों का निर्वाची पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है ! रविवार को निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मढौरा रविशंकर शर्मा ने सभी 29 बुथों का निरीक्षण किया ! उन्होंने बुथों के भौतिक सत्यापन के दौरान शौचालय और रेम्प सहित अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया ! पहली बार मशरक नगर पंचायत की चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है ! प्रत्याशियों की हर एक गतिविधियों पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं ! मौके पर जीपीएस अशोक कुमार सिंह, अरूण कुमार पाठक सहित अन्य थे !
मशरक के मोगलहिया में जहरीली शराब पीने से एक शख्स की गयी आंख की रौशनी,सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के मोगलहिया गांव से जहरीली शराब पीने से आंख की रौशनी गंवाए एक शख्स को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मोगलहिया गांव निवासी सुरेश राय पिता राम अयोध्या राय के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में सुरेश राय ने बताया कि वह शनिवार को तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी रविश कुमार पिता मोख्तार महंतों के यहां से शराब खरीदकर पीया था और रविवार की सुबह उसे दिखाई देना बंद कर दिया।
मशरक में सड़क दुघर्टना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान पटना में मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के राम जानकी पथ 227A पर देवरिया हनुमान मंदिर के पास बीते दिनों पहले बाइक सवार ने साइकिल सवार शिक्षक को टक्कर मार दी जिसमें घायल शिक्षक की इलाज के दौरान पटना रोविन हॉस्पिटल में रविवार को मौत हो गई ।मृतक की पहचान देवरिया गांव निवासी स्व नन्दकिशोर भगत के 50 वर्षीय पुत्र माधव भगत हैं । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव रविवार को मशरक थाने पर लाया गया जहां मशरक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा । बहरौली पंचायत के मुखिया पूर्व मुखिया प्रत्याशी राज अहमद उर्फ मुन्ना अहमद ने बताया कि देवरिया गांव निवासी माधव भगत शिक्षक बीते दिनों साइकिल से स्कूल से घर देवरिया लौट रहे थे इसी बीच देवरिया हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार ने जोड़दार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप…
यह भी पढ़े
दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया
Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त
मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??
बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए
मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?
हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में जाने विशेष जानकारी
महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा
भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?